Microsoft Outage CrowdStrike Update: आखिर दुनिया के सभी कंप्यूटर्स में यह Crowdstrike खामियां क्यू आई

CrowdStrike UpdateCrowdstrike यह दुनिया भर के घातक वायरस से हमारे computers या laptop को बचाता है CrowdStrike एक साइबर सुरक्षा कम्पनी है यह कंपनी साइबर हमले से हार्डवेयर और हार्डवेयर के कमजोरियों से बचाता है दुनिया के सबसे बड़ी कंपनियों को भी काउंटर स्ट्राइक साइबर अटैक और हैकर्स से बचाता है

यह software हमारे Pc को Hackers के खतरनाक Virus से भी बचाता है और हमारे सभी Data को सुरक्षित रखता है चाहे वह डाटा हमारे कंप्यूटर के Storage में उपस्तित हो अन्यथा Cloud के किसी File के रूप में Uplode हो Crowdstrike का काम इन सभी तरह के Data, File, Xlsx और PC को हैकर्स से बचाना होता है CrowdStrike हमारे फोन से या पीसी कंप्यूटर से अपने आप कनेक्ट होने वाले डिवाइस जैसे ब्लूटूथ आदि वायरलेस डिवाइस से हमारे उपकरणों को बचाता है जिस कारण हैकर्स और साइबर अटैक्स हमारे डिवाइस को किसी तरह का हानि न पहुंचा सके।

Microsoft Outage CrowdStrike:

यह घटना शुक्रवार (19-07-2024) की है अचानक जब दुनिया भर के सारे कंप्यूटर्स और विंडोज device अपने आप बंद होने लगे तो कभी खुद से बंद चालू होने लगे और कभी डिवाइस के डिस्प्ले के उपर ब्लू स्क्रीन आने लगा लोग सोच में पड़ गए आखिर यह हमारे डिवाइसेज के साथ अचानक यह क्या होने लगा यह सब देख कर और न्यूज को देख कर लोगों को यह तक लगने लगा की शायद यह किसी तरह का साइबर अटैक है

नही तो यह किसी तरह का हैकर्स के द्वारा किया गया करामात है क्यूकी एक साथ दुनिया भर के पीसी कंप्यूटर ऐसे कभी क्रेश नही होते है साइबर सुरक्षा पर्मुख का कहना है की इतने बड़े लिवल पे दुनिया भर के बड़े पैमाने पर आई इस प्रॉब्लम को ठीक करने में कुछ समय लग जाएगा हालाकि मुख्य प्रॉब्लम को ठीक कर दिया गया है लेकिन हर एक माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज को मेनूवली ठीक करना होगा इस काम को करने में बहुत दिनों का समय लग जाएगा

CROWDSTRIKE UPDATE LIVE:

दुनिया भर के लगभग सभी विंडोज और माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज का इस तरह से क्रेश होना या अपने आप क्लॉज और ओपन होना और ब्लू स्क्रीन का कंप्यूटर के डिसप्ले पे आ जाना यह सभी संकेत लोगो को के हैकर और साइबर अटैक का लग रहा था जब तक की Crowdstrike के कार्यकर्ता के द्वारा कोई मैसेज पब्लिक में नही आया था

CROWDSTRIKE के SEO द्वारा कहा

माइक्रोसॉफ्ट और विंडिस डिवाइस के लिए यह एक कंटेंट अपडेट के रूप में था यह अपडेट डिवाइस के लोगो, टेक्स्ट और फ़ॉन्ट्स को बदलने जैसा एक छोटा अपडेट था लेकिन इसी कारण यह बिना यूजर के परमिशन के और बिना किसी एक्स्ट्रा अपडेट के सिस्टम में लोड हो गया

कम्पनी के CEO का यह भी कहना है कि इस अपडेट में एक निजी Command गलत दल गया है इस अपडेट को मामूली समझ के जाड़ा गंभीरता से नही लिया गया जैसे सभी बड़े तरह के अपडेट को जांच से पहले नही लॉन्च किया जाता बस इसी कारण दुनियां भर के सभी डिवाइस में इतनी बड़ी समस्या आ गई है जिसे फिक्स करने में कुछ दिनों को समय लग जाएगा।

CROWDSTRIKE UPDATE ISSUES:

यह समस्या आने के बाद मुसीबतें भी बहुत सरे आने लगे है सबसे पहला बेटन, टीवी इंटरटेनमेंट, लाइव ब्रॉडकास्ट, यातायात, और फ्लाइट जैसे समस्या दुनिया भर से सुनने को मिल रही है ग्लोबल परोल एसोसिसन के कार्यकरता मेलानी पीजी का कहना है कि इस साइबर अटैक या CROWDSTRIKE’S UPDATE ISSUES जो भी कह लो, इस कारण बेटन जैसे डाटा का हिसाब करने में दिकत होने वाली है

जिस कारण देश में गम्भीर प्रभाव पड़ेगा जिनका पैसा हर एक सफ्ताह पर किए हुए काम के हिसाब के समय के अनुसार दिया जाता है उनके बेटन का निपटारा करने में समय लग सकता है और इधर दुनिया भर में CROWDSTRIKE’S के इस बरती समस्या के कारण लगभग 3000 से ज्यादा विमान को उड़ान से कैंसल कर दिया गया है टिकट बुकिंग जैसे कामों को भी कुछ पल के लिए रद कर दिया गया है

हॉस्पिटल में जो डिवाइस इन सॉफ्टवेयर के जरिए नियंत्रित होते है उन में भी कुछ खामियां देखी गई फॉर्मूला वन ड्राइवर के टीम को भी अपने स्क्रीन पर ब्लू स्क्रीन जैसा प्रॉब्लम देखना को मिला CROWDSTRIKE’S के टीम के द्वारा x पर एक मैसेज के द्वारा बताया जाता है कि यह किसी तरह का साइबर अटैक या हैकर द्वारा किया गया अटैक नही था यह एक छोटा सा बग था जो हम ने फिक्स कर दिया है

अब सभी लोग के डिवाइस सुरक्षित है पर अभी और सिस्टम है जिनको वहा जा के फिक्स करना होगा लोगो का कहना है कि ऐसे समस्या को जल्दी से जल्दी ठीक करना चाहिए और इस काम को करने का लिया ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी को काम पे लगाना चाहिए और उन्हें ओवरटाइम पे भी जोर देना चाहिए जब तक यह त्रुटि खत्म नही हो जाता है

CROWDSTRIKE SHARE:

CROWDSTRIKE के इस त्रुटि के बाद CROWDSTRIKE के SHARE में लगभग 15% की गिरावट आ चुकी है जिस कारण दुनियाभर के सभी साइबर सुरक्षा कंपनियों के संपति में लगभग 13 बिलियन डॉलर की कमी आ गई है

George Kuz and Dmitry Alperovich:जॉर्ज कुज़ और दिमित्री अल्परोविच कौन है

CROWDSTRIKE एक साइबर सुरक्षा कम्पनी है जिसकी स्थापना वर्ष 2011 में विंडोज और Microsoft वाले डिवाइस और कंप्यूटर्स को हैकिंग और साइबर अटैक या कंप्यूटर में किसी प्रकार का वायरस से बचाने के लिए किया गया था जिसके स्थापन George Kuz and Dmitry Alperovich है यह कम्पनी ने अपने शुरुआत से ही बड़ी बडी कंपनियों को साइबर अटैक से बचने में अपनी महत्पूर्ण भूमिका को दर्शाया है।

इसको भी पढ़े –T-Series Co-owner Krishan Kumar’s Daughter Tisha Kumar Death: कृष्ण कुमार की 20 साल की बेटी तिशा का निधन

Leave a Comment

Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us