Budget 2024 Live Update-आज यानी 23 जुलाई 2024 को वित्तमंत्री वर्तमान Nirmala Sitaraman (निरमला सीतारमन ) द्वारा संसद में मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट और देश के वर्तमान वित् मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया आया यह सातवां बजट था। आज बजट में कई सेक्टरों के लिया अलग अलग घोषणाएं की गई माननीय वित् मंत्री जी के द्वारा।
Table Of Content
Budget 2024 Highlights in Hindi
आज संसद में माननीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा मोदी सरकार के ३.० में पहला बजट पेश करते हुए क्या क्या बदलाव हुए क्या हुए महंगे, क्या हुए Union Budget 2024 में सस्ते ,कैंसर के दवाईयों पर छूट दिया गया तो कही पर्सेंटेज बढ़ा दिया गया है आइये जानते है आखिर सरकार द्वारा पेश बजट में क्या क्या चीजे सस्ती हुई और क्या क्या चीजे महंगे होते गये है। आपको हम विस्तार रूप से बताएँगे आप आर्टिकल में बने रहे।
गोल्ड ,सिल्वर के रेट में होगी गिरावट – वित्तमंत्री ने आम बजट में बताया की सोने चांदी के रेट में गिरावट होगी और चमड़े ,मोबाइल फ़ोन, चार्जर उपकरण ,फुटवियर ,आदि के रेट में काफी गिरावट देखने को मिलेगा इस Budget 2024 Live Update बाद , सबसे ज्यादा आम लोगो की समस्या जो गरीब इंसान को कैंसर जैसी बीमारी से माड़ रही थी उसकी भी कैंसर की दवाई भी सस्ती इस बजट के बाद किया जा रहा है।
मोबाइल फ़ोन और चार्जर समेत अन्य उपकरणों पर 15% BCD घटा दिया गया है सोने चांन्दी का कस्टम 6% घटा कर भी कर दिया गया है। वही टेलीकॉम उपकरणों पर 15% कस्टम ड्यूटी महंगा कर दिया गया है जिसका असर आप सभी को देखने को मिलेगा।
Budget 2024 Live Update-भारत में लगातार तीसरी बार सरकार बनाना इतिहासिक
मोदी सरकार के 3.0 के पहले बजट को संसद में Budget 2024 पेश करते हुए वर्तमान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया श्री मोदी जी के नेत्रित्व में लगातार तीन बार देश में सरकार बनांना ऐतिहासिक बात है ,सीतारमण ने बताया की आज दुनिया वैश्विक महंगाई को झेल रहा है ,लेकिन भारत में इसका असर मात्र 4% देखने को मिला है। Nirmala Sitaraman ने बताया की भारत में इसका असर नियंत्रण में और महंगाई ३ % दायरे में अभी तक है।
Budget 2024 में क्या हुआ महंगा और सस्ता देखे लिस्ट
ये हुए Union Budget 2024 में सस्ते –
- कैंसर की दवा
- चमड़े
- फुटवियर
- इम्पोर्टटेंट ज्वेलरी
- मछली का खाना
- मोबाइल
- चार्जर
- सोना चाँदी
ये हुए Union Budget 2024 में महंगे
- टेलीकॉम सेक्टर में 15% का BCD बढ़ा दिया गया है।
Budget 2024 Highlights
देश में कैंसर की तीन दावों को सस्ता किया गया और सरकार ने रोजगार से जुड़े तीन योजनाओं की शुरुवात की। उच्च शिक्षा के लिए सरकार ने 10 लाख रुपये का ऋण में ब्याज को काम करने का प्रस्ताव दिया है। सरकार नई योजनाए लाने जा रही है जिससे आपको हमें बहुत सारा फायदा का सामना होगा और देश के विकाश के लिए सरकार ने कृषि के के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है इससे किसान दो पहिया और ट्रेक्टर के लिया कृषि क्षेत्र में अपना बढ़ावा कर पाए।
Budget 2024 में बिहार आंध्र प्रदेश को मिला फायदा जानिये
सरकार ने बताया है की हर साल छात्रों को 3 प्रतिशत के आसान ब्याज छूट के साथ स्टूडेंट्स को सीधे इ वाउचर देगी। बिहार ,झारखण्ड ,उड़ीसा के लिए सर्वागीण विकाश के लिए पूर्वोदय योजना बनाया जायेगा और इसका लाभ इन सभी प्रदेशो को मिलेगा। बिहार को नए मेडिकल कॉलेज हुए सड़क ले लिए 26 हजार करोड़ रुपये की राशि के साथ दो नए एक्सप्रेस वे बिहार को सौगात दिया जायेगा
आंध्र प्रदेश को विशेष आर्थिक पैकेज देने का वादा किया गया जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायुडु ने श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और बताया की आप की वजह से हमारा प्रदेश आज विकसित की पथ पर है।
PM NERANDRA MODI जी ने कहा – ओ कहेते है यह पहली बार है कि कई ऐसी सरकार है जो 60 साल में तीसरी बार सत्ता में आई और तीनो बार लगातार अपना बजट ( भाषण ) को संसद भवन में रखा वह कहते है हमारे सपना भारत को विकसित भारत बनाने में एक मजबूत रसी के तरह काम करेगा।
Budget 2024 tax slab income tax – यह बजट आम आदमी को लाभ पहुंचाने वाले कुछ बड़े मुड़े पर
मध्य वर्ग और बेटन भोगी के लाभ के हिट में होगा
Read Now- Realme 13 Pro 5G Lunch Date In India: Realme 13 प्रो 30 जुलाई को होने वाला है लंच