Bihar 40 Lakhs Viral Clock Tower:- बिहार के इस 40 लाख वाले घंटाघर क्लॉक टावर क्यों हो रहा है वायरल जाने असलियत क्या है।

Bihar 40 Lakhs Viral Clock Tower:- बिहार से एक बार एक और अजीब खबर सोशल मीडिया के माध्यम से आ रही है। बिहार राज्य के बिहारशरीफ से खबर आ रही है की एक क्लॉक टावर जो उद्घाटन के अगले दिन से ही ख़राब हो गया ,आपको बता दे की इस Viral Clock Tower में लागत की बात की जाये तो Bihar 40 Lakhs Viral Clock Tower कुल 40 लाख रुपये लगे है।

इस नवनिर्मित घडी टावर की लागत का दावा दैनिक भास्कर ने किया था की यह मुख्यमंत्री नितीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान जल्दबावजी में शुरू किया गया था। और उद्घाटन के अगले दिन से इसने काम करना बंद कर दिया ,आइये जानते है इस Bihar 40 Lakhs Viral Clock Tower के बारे में विस्तार से –

Bihar 40 Lakhs Viral Clock Tower

Bihar 40 Lakhs Viral Clock Tower

Bihar 40 Lakhs Viral Clock Tower:-बिहारशरीफ में बने इस नवनिर्मित घंटाघर का वायरल होने के बाद इसपर यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया भी देना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के दावा के अनुसार बिहार शरीफ में बने इस निर्मित घंटा घर क्लॉक टावर को 40 लाख के लागत से बनाया जा रहा है। दरअसल ये सभी बाते फेक बताई गई है। बताया जा रहा है की मुख्यमंत्री नितीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान जल्दबाजी में शुरू किया गया था लेकिन चोरो के द्वारा इसके तार को चुराने के बाद इसको बंद कर दिया गया।

Bihar Clock Tower Viral 40 Lakhs

Bihar Clock Tower Viral 40 Lakhs: 40 लाख के इस घंटाघर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगो में चर्चा की विषय बन गई X पर यूजर ने अपना अपना प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया ,यूजर लोगो ने क्या क्या इस वायरल 40 लाख के घंटाघर बिहारशरीफ के बारे में लिखा आपको हम बताते है -” Bihar Clock Tower के बारे में एक ने लिखा है की

यह घंटाघर टावर के तरह नहीं दिखता ,यह तो मेट्रो के पिलर की तरह है इसका कोई डिजाइन नहीं है ,सरकार ने पैसे की बर्बादी की है। दूसरे ने लिखा है की “40 लाख अगर इसमें बनाने में लगाया है तो डिजाइन भी तो साधारण सा है पैसे कहा चले गए कहा खर्च हुए।

Viral 40 Lakhs Clock Tower Bihar : जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया के माध्यम से फैली इसकी खबर अधिकारियो ने भी सुना और जवाब में बिहार शरीफ के नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया की Viral 40 Lakhs Clock Tower बिहार शरीफ में इसका आधिकारिक उद्घाटन नहीं हुआ था जबकि इसे मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के लिए चालू किया गया था ,

इंडियन एक्सप्रेस के माधयम से मिश्रा जी ने बताया की अभी घंटाघर निर्माणाधीन है और जो लोग इसके लागत की बात कर रहे है वह सही नहीं है इसको बनाने में 20 लाख तक का खर्च आया है। कुछ अज्ञात लोगो के द्वारा इसके केबल चुराने के बाद इसको बंद कर दिया गया है।

Read Now- Pawan Singh Health News: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ICU में एडमिड जाने इस वायरल खबर की सचाई ,क्या हुआ पवन सिंह को।

Leave a Comment

Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us