Site icon KhabarWatika

Bihar Jamin Survey 2024:बिहार जमीन के सर्वे से पहले अपनी खेत खलिहान के लिए करें यह काम

Bihar Jamin Survey 2024

Bihar Jamin Survey 2024

Bihar Jamin Survey 2024 – 20 अगस्त से अपने बिहार में जमीन का सर्वे होने जा रहा है। आपको बता दे की 20 अगस्त यानी कल से Bihar Jamin Survey 2024 का प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी ,अगर आपको भी अपनी जमीन का सर्वे प्रक्रिया करवाना चाहते है तो आप Bihar Jamin Survey की प्रक्रिया में भाग ले सकते है। आगे हम आपको बताएँगे इस लेख में की Bihar Jamin Survey सर्वे की प्रक्रिया क्या है और पूर्ण जानकारी तो आप हमारे लेख में बने रहे –

Bihar Jamin Survey 2024

बिहार में चुनाव से पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन सर्वेक्षण का काम शुरू किया था। चुनाव से पहले बिहार के कुछ ही जिलों में भूमि सर्वेक्षण हुआ जब तक लोकसभा का चुनाव आ गया था Bihar Jamin Survey 2024 लोकसभा चुनाव के बाद अब पुण: बिहार में Bihar Jamin Survey होने जा रहा है 20 अगस्त से। बिहार में जमीन सर्वे 2024 हर जिले के अनुसार किया जायेगा ,जिसमे हर ग्राम में सर्वेक्षण कराया जायेगा। बिहार में इस बार भूमि सर्वेक्षण पुरे हिसाब किताब से किया जायेगा। Bihar Jamin Survey 2024 में आवश्यक जानकारी निचे दी गई है –

Bihar Jamin Survey 2024 जमीन सर्वे क्यों जरुरी है

Bihar Jamin Survey 2024 दोस्तों आपको बता दे की आये की जमीनी विवाद के कारन सरकार ने इन सभी मामलो को ख़त्म करने के लिए और किसका जमीन कितना है और कब से इसके कागजात पेंडिंग है इन सभी कारणों को ख़त्म करने के लिया यह Bihar Jamin Survey 2024 20 अगस्त से करने जा रही है। आपको बता दे की Bihar Jamin Survey 2024 केवल बिहार के गावो में ही होगा। Bihar Jamin Survey शहरो में नहीं किया जायेगा। यह सर्वेक्षण लगभग एक साल तक चलेगी। बिहार सरकार के अधिकारियो द्वारा जिले के बंदोबस्त पदाधिकारियो द्वारा बिहार के हर गांव में सर्वेक्षण को किया जाएगा।

Bihar Jamin Survey 2024 बिहार 2024 सर्वे का फायदा यह है की असली मालिक की जमीन होगी न की जो जबरदस्ती किसी की जमीन हरपाना चाहते थे। इससे बिहार में भूमि विवाद कम देखने को मिल सकता है ,यह अनुमान लगाया जा रहा है। Bihar Jamin Survey 2024 की प्रक्रिया बिहार के 45 हजार गावो में किया जाएगा।

Bihar Jamin Survey 2024 Online Apply

Bihar Jamin Survey बिहार जमीन सर्वे का आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा इसकी प्रक्रिया चालु कर दी गई है। आप बिहार के स्थाई निवासी है तो आप बिहार सरकार के एप्प जो लंच किया गया है उससे कर सकते है। प्ले स्टोर पर Bihar Sarvey Tracker बिहार सर्वे ट्रैकर एप्प को डाउनलोड कर उससे Bihar Jamin Survey 2024 का लाभ ले सकते है। आवेदक इसपर स्व-घोषणा पत्र एवं वंशावली अपलोड करने की सुविधा पाते है। जमीन का सारा जानकारी प्रपत्र-2 में भरकर जमा करना है।

बिहार जमीन सर्वे की ऑनलाइन प्रक्रिया के अलावा आप ऑफलाइन आवेदन नहीं अपने गांव के शिविर में जाकर करवा सकते है। जिसमे आपको कुछ कागजात देने होते है।

Bihar Jamin Survey 2024 जरुरी दस्तावेज

Bihar Jamin Survey 2024 के लिए आपको ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन देना है ,ऑनलाइन आप एप्प Bihar Sarvey Tracker इससे आसानी से कर सकते है ,अन्यथा आप अपने ग्राम में लगे शिविर में जाके दस्तावेजो के साथ अनुलग्न करा सकते है। कुछ जरूरी दस्तावेज आपके पास होनी चाहिए जो ये है –

आप Bihar Jamin Survey 2024 के पहले अपने खेत खलिहानो का सीमांकन कर ले तो अच्छा है इस बार अमिनी कुछ अलग बिहार में देखने को मिलेगा। Bihar Jamin Survey में इस बार एक उपकरण के द्वारा जमीन की माप अमीन द्वारा किया जाएगा।

बिहार जमीन सर्वे कैसे पता करे कौन अमीन आपके गांव में मापी करेंगे और शिविर कहा लगेगा

Bihar Jamin Survey 2024 में इस बार एक बिहार राजस्व विभाग के द्वारा वेबसाइट से आप पता कर पाएंगे की आपके गांव में शिविर कहा लगेगा और कौन अमीन Bihar Jamin Survey 2024 का सर्वेक्षण करेगा।

अगर आपको लेख अच्छा लगे तो अपने लोगो के पास शेयर क्रूर करे धन्यवाद।

यह भी पढ़े -Stree 2 Budget: श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ने किया ताबड़ तोड़ कमाई, हो गया 100 करोड़ का आंकड़ा पार

Exit mobile version