Site icon Khabar Watika

Brushless DC Motor Electric Fan: BLDC बेस्ट DC पंखा जो आपके बिजली बिल को कर देगा बिल्कुल कम

Brushless-DC-Motor-Electric-Fan-BLDC-बेस्ट-DC-पंखा-जो-आपके-बिजली-बिल-को-कर-देगा-बिल्कुल-कम

Brushless-DC-Motor-Electric-Fan

Brushless DC Motor Electric Fan-यह एक नए तरह का Brushless ठंडा हवा देने वाला पंखा है जो DC करंट पर चल सकता है बाजार में बहुत से सीलिंग फैन आ चुके है इसी कारण अब बाजार में बेस्ट फैन का चुनाव करना आसान नही रह गया है हाला की अब बाजार में बीएलडीसी के DC इलेक्ट्रिक पर ऑपरेट होने वाले बहुत से पंखे 5 STAR रेटिंग के साथ आ चुके है जिसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हो जाता है और बिलजी के उतार चराव में भी यह पंखे बहुत अच्छे से काम करते है चलिए जानते है इन फैन के बारे में कुछ बेसिक जानकारियों के बारे में।

Brushless DC Motor Electric Fan Price

सभी फैन वायर लेस कंट्रोलिंग पर काम करते है आप घर के किसी भी कोने में हो बस एक कमांड देने पर यह ऑपरेट हो जाता है।

Brushless DC Motor Electric Fan

BLDC Fan Top List

Atombreg Renesa Smart, NEXT Drfty A95, Kuhl Brise E3, Orient Electric I Tome Smart, Sansui BLDC Chetak

BLDC Fan ke फायदे और नुकसान – चलिए जानते है DC फैन के कुछ फायदे और नुकसान के बारे में.

BLDC Fan के फायदे Brushless DC Motor Electric Fan Benefits

मेरे और आप सभी के घरों में वही पुराने और टिकाऊ पंखे लगे हुए होंगे जो Ac करंट पर काम करता है और बहुत ज्यादा बिजली खपत करता है पर यह BLDC के पंखे न केवल DC पावर पर चलता है बल्कि बिजली का खपत भी बहुत कम करता है BLDC के अंदर लगे गियर से पंखे को एक अच्छा टॉर्क मिल जाता है यह पंखा न के बराबर धवनी उत्पन करता है BLDC Fan के टूटने फूटने का कोई दर नही रह जाता है लंबे समय तक टिके रहता है इसका रख रखाव बहुत आसान और सारक्षित होता है यह पंखे ज्यादा मोटे तांबे के तार के कारण अधिक गर्म नही होते है।

BLDC Fan के नुकसान

यह फैन बहुत महंगे होते है जिसको हर कई अफोर्ड नही कर पाता है
यह एक नए तरह का टेक्नोलॉजी है जिस कारण एक खास तरह के इंजिनर ही इस पंखे को घर में सेट कर पाता है जिसे ढूंढना आसान नही होता है बिजली का प्रभाव कम होने के द्वोरान पंखे में एक तरह का कंपन उत्पन होने लगता है और सिर पर गिरने का दर बना रहता है इसके कनेक्शन इंडक्शन मोटर वाले फैन के तरह आसान नही होता है यह बहुत जटिल प्रिक्रिया होता है जिसे एक एक्सपर्ट इलेक्ट्रिशन ही कर सकता है।

BLDC Fan Features

यह BLDC Fan आप घर पर बैठे बैठे रिमॉटली ऑपरेट कर सकते हो मोबाइल में इंस्टॉल BLDC सॉफ्टवेयर के जरिए भी ऑन ऑफ किया जा सकता है और गूगल एसिसेंट को भी बाइस कमांड दे कर BLDC के फैन का फंक्शन चालू बंद किया जा सकता है पंखा पूरी तरह डीसी पावर के उपर बेस होता है जिससे बिजली काम खर्च होता है और धन का बचत होता है पंखे में लाइट इंडिकेटर लगा होता है जिसे देख के मालूम पढ़ जाता है की पंखे को स्विच से पावर मिल रहा है या नही बिजली उतार चराव पर भी यह नेर्यांत्रित रहता है।

How work BLDC Fan system

BLDC Fan इस तरह के पंखे अभी के समय में बहुत चर्चा में है इस तरह के पंखे से बिजली का बहुत कम हो जाता है हमारे घरों में जो पुराने पंखे है वह डायरेक्ट बिजली का यूज कर के ऑपरेट होते है-

Brushless DC Motor Electric Fan


dC फैन में यह पावर कम ज्यादा होने पर भी अपनी स्पीड बरकरार रखता है BLDC फैन इलेक्ट्रिक मैग्नेट न होके एक अस्थाई मैग्नेट पहले से होता है जिस कारण यह मैग्नेट हर समय मैगनेटिकफील्ड छोरता रहता है और इस कारण किसी इलेक्ट्रिक मैग्नेट की जरूरत नही होती है यह BLDC फैन 3 भाग में बता हुआ होता है स्टेटर, रोटर और शाफ्ट यह पंखे को स्थिर रहने में मदद करते है बीएलडीएस फैन के में पार्ट इसका सॉकेट होता है और मोटर से गियर जुड़ा हुआ होता है जिससे यह पंखा DC करंट पर चल जाता है।

Exit mobile version