BSE Share Price -बीएसई लिमिटेड को वर्ष 1875 में आयोजित किया गया था यह एक बहुमुखी शेयर प्रणाली है यह इक्विटी, डेट, डेरिवेटिव, करेंसी, म्यूचुअल फंड आदि के लिए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करता हैरिपोर्ट के अनुसार बीएसई का भविष्य का टारगेट ₹2845.67 रुपये तक है जिसमे अधिकतम अनुमान ₹3431.8 और न्यूनतम अनुमान 2,350.00 रुपए है बीएसई लिमिटेड एशिया का सबसे पुराना स्टॉक बाजार है यह बाजार भारत का सबसे आसान शेयर स्टॉक मार्केट बेंचमार्क इंडेक्स हैइस कंपनी के शेयर बाजार ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका में भी स्थापित किए गए है बीएसई में जून में 265 करोड़ का इजाफा हुआ था जो 40% था

BSE Share Price Today
आज बीएसई के शेयर की कीमत 3431.80 शेयर प्रति रुपए हो गया है जिसका बाजार पंजीकरण 39,295.70 करोड़ रुपया हैइसकी लिस्टिंग 03 फरवरी, 2017 को की गई थी बीएसई के शेयर में हाल ही में वृद्धि को देखा गया है बीएसई में वर्तमान में कंपनियों के निवेश की संख्या 5000 से अधिक हो गया हैइस बाजार ने 270 करोड़ रुपये के 81000 से ज्यादा ऑर्डर एक ही दिन में दिए है
बीएसई शेयर मूल्य का शेयर 14% बढ़ चुका है यह ऊंचाई 52 सप्ताह के बाद एक ऊंचाई पर पहुंच गया है जिसका रुपया स्तर 3794 रुपया तक चला गया हैइनके खुदरा भागीदारी में वृद्धि के हुआ है जिसमे करीब एक वर्ष में 200% की तेजी आ चुकी है बीएसई लाभ 39% 2,567 करोड़ रुपया हो गया है जिसमे सेराजस्व 51% हो चुका है जो की 4,510 करोड़ रुपये के बराबर है
Stock Market Share Today
आपको हम बता दे की आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिला है। स्टॉक मार्किट हाइलाइट्स आज सेंसेक्स निफ़्टी गिरावट के साथ बंद हुए। आज मार्किट डाउन बताया जा रहा है एक्सपर्ट के द्वारा। अगर आप भी BSE Share Price का शेयर लेने की सोच रहे तो आप अपने जोखिम पर BSE Share Price का शेयर ले सकते है इसमें किसी भी वेबसाइट का जिम्मेवारी नहीं होगा।

भारत में आज के समय में बहुत सारे स्टूडेंट्स ,कर्मचारी उद्योगपति शेयर में इन्वेस्ट कर रहे है लेकिन नॉलेज की कमी के कारन रोज लगभग बहुत सारा पैसा लोगो का मार्किट में डूबता और निकलता है। अत आप कोई भी शेयर लेने से पहले उसका जानकारी प्राप्त करे और फिर जाकर उसका शेयर ले। आपको बता दे की शेयर मार्किट पैसा का समुन्द्र और कुँवा बताया जाता है बस फर्क इतना है की कोई इसमें से पैसा बना लेता है और कोई डुब्बा देता है।
आज आपको बता दे की NIfty 25400 धरम से निचे गिरी है। आज कितने इन्वेस्टर की पैसा रिस्क पर बानी हुई है।