Devara Film जिसे इंडियन सिनेमा घरों में हाल ही के दिनों में रिलीज कर दिया गया है यह फिल्म सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ कर बहुत से तेज गति के साथ लोगों के दिलों में अपना जगह बना रहा है और इस समय इस फिल्म के उपर लाखों वीडियो और शॉर्ट बन रहे है जो इस फिल्म के वायरल होने का एक बहुत बड़ा कारण बनता जा रहा है वैसे यह फिल्म खुद में एक अलग कहानी रखता है जिसको देखने के लिए लाखों लोगों का भीड़ सिनेमा घरों में लग चुका है और हाउस फुल हो जा रहा है चलिए फिल्म के 2 दिनों का कलेक्शन और रिव्यू के बारे में जानते है।
Table Of Content
Devara Film Release Date
Devara Film फिल्म जिसे अब तक 5 भारतीय भाषाओं में बॉक्सऑफिस पर रिलीज किया गया है इस फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है यह फिल्म अपने रिलीज के बाद सबसे तेज कमाई करने वाली फिल्म बन चुका है और पहले नंबर पर कल्की एडी 2028 फिल्म का नाम है और दूसरे नंबर पर इस फिल्म का नाम आ चुका है
Devara Film फिल्म भारत में 27 सितंबर को रिलीज कर दिया गया है और बताया जा रहा है की जल्द है इस जिम को ott के लिए रीलीज कर दिया जाएगा इस फिल्म को Ott Platform पर देखने के लिए आपको कम से कम 2 से 3 महीने का इंतजार करना होगा तब जा के यह फिल्म Ott Platform पर रिलीज किया जाएगा।
Devara Film Release Collection
यह फिल्म फ्राइडे के दिन को टोटल 80 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाया था लेकिन आज यह फिल्म सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को बहुत गति के साथ तोड़ रहा है यह फिल्म अब तक 140 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुका है इस फिल्म को लभभग 10 सफ्ताह तक लगातार भारतीय सिनेमाघरों में 5 इंडियन भाषाओं के साथ चलाया जाएगा यह फिल्म जिसे निर्देश जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के द्वारा किया गया है
इस फिल्म में आपको ऐक्टर के रूप में जूनियर एनटीआर और हीरोइन के रूप में जान्हवी कपूर फिल्म के मुख्य भूमिका में दिख जायेंगे और फिल्म के मुख्य विलन का किरदार सैफ अली खान कर रहे है इस फिल्म में इन तीनो का मुख्य भूमिका है।
Devara Film Hint Or Ratting
Devara Film में एक पहाड़ के पार की गांव की कहानी दिखाई जाती है जहा कुछ ग्रुप एक जहाज के कंटेनर को लिटने आते है इस कंटेनर के जानलेवा हथियार रखे होते है इस काम को करने में सैफ अली खान भी सामिल होते है कंटेनर चोरी का बात देवरा को पता चल जाता है और इसे रोकने वह निकल जाता है और फिर यह से फिल्म आगे बढ़ जाता है
इस फिल्म को IMDB के तरफ से 10 में से 6.9 रेटिंग दिया गया है और नवभारत के तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 की रेटिंग मिला हुआ है और जागरण के तरफ से इस देवरा फिल्म को 5 में से 2.5 की रेटिंग मिला हुआ है और ऑडियंस के तरफ से इस फिल्म को 5 में से 4.6 की रेटिंग और रिव्यू दिया गया है।
यह भी पढ़े -Galaxy M15 5G Prime Edition: सैमसंग ने लांच किया इंडिया में धांसू स्मार्टफोन