Site icon Khabar Watika

Happy Teachers Day: जाने शिक्षक दिवस के कुछ खास और रोचक जानकारियां जो सभी स्टूडेंट्स को पता होना चाहिए

Happy Teachers Day

Happy Teachers Day

Happy Teachers Day 2024 -Happy Teachers Day 2024 यह शिक्षक दिवस पूरे दुनिया भर में मनाया जाता है यह एक बहुत ही शुभ दिन भी होता है यह दिन स्टूडेंट और टीचर्स के बीच त्याग और बलिदान के लिए होता है जिसे हिंदी में शिक्षक दिवस और इंग्लिश में टीचर डे के नाम से जाना जाता है और मनाया जाता है

इस दिन को दुनिया भर के टीचर्स के लिए समर्पित किया गया है इस दिन भारत में एक लगा इतिहास हुआ था इस दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जो की एक टीचर और एक बहुत ही अच्छे मार्गदर्शक थे और हाल ही के दिन वह भारत के राष्ट्रपति बने थे जो अब भारत के सभी स्टूडेंट और भारत के लोगों का मार्गदर्शक बने हुए थे सभी लोगों के इच्छा के अनुसार इस दिन को 5 सितंबर को भारत के राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन और उनको टीचर के रूप में सम्मान देने की लिए मनाया जाने लगा। Happy Teachers Day

Happy Teachers Day

Teachers Day Kab Se Manaya Jane Laga

हमारे भारत में शिक्षक दिवस को 62 साल से पहले से मनाया जाता आ रहा है शिक्षक दिवस शिक्षक के सम्मान और योगदान का प्रतीक है शिक्षक दिवस को भारत में 5 सितंबर 1962 के दिन से से भारत में मनाया जाने लगा इस दिन डॉ. राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति बने थे तो लोगों ने अनुरोध किया की डॉ. राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर को मनाया जाए Happy Teachers Day

लेकिन डॉ. राधाकृष्णन ने इस दिन को शिक्षकों के नाम से समर्पित करना चाहा उनका इच्छा था की इस दिन को सभी स्टूडेंट शिक्षक दिवस के रूप में मनाए और सभी टीचर्स को इस दिन सम्मान के लिए समर्पित कर दे इसी कारण 5 सितंबर 1962 से अब तक शिक्षक दिवस मनाया जाता है। Happy Teachers Day

Happy Teachers Day 2024 Date Or Time

5 सितम्बर के दिन को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती के रूप में मनाया जाता है डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक अच्छे टीचर ले साथ एक अच्छे मार्ग दर्शन भी थे इस दिन को टीचर्स के याद और समामन के रूप में मनाया जाता है इस दिन स्टूडेंट अपने टीचर के त्याग और योगदान का समामान करते है

5 सितम्बर को छात्र अपने शिक्षकों का सम्मानित करने और उनका धन्यवाद करने के लिए बहुत से कार्यक्रम भी रखते है और इस कार्यक्रम के बहुत से स्टूडेंट अपने टीचर्स के त्याग के लिए धन्यवाद करते हुए बहुत से नाटक करते है और बहुत से रोल प्ले करते है इस दिन सभी शिक्षकों को उसके योगदान के लिए शुभकामनाएं दी जाती है और उन्हें सम्मानित भी किया जाता है।

Happy Teachers Day 2024 Top 4 Shayari

Happy Teachers Day भगवान को भी पड़ी थे गुरु के मार्गदर्शन की जरूरत जिसकी तयाज और बलिदान को अपनी जिंदगी को गिरवी रख कर नही चुका पाएंगे कर्जा उस गुरु का होता है मां से भी ऊपर भगवान के बराबर दर्जा पिता जी ने अपने कंधे पर बैठा के सपने को दिखाया और चलने के लिए मां ने उंगली पकड़ना सिखाया लेकिन उन सपनों को साकार करने और चलना कैसे है यह ज्ञान तो गुरु ने ही बताया-

Read Now-Raayan Movie: यह फिल्म बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दुसरी फिल्म जाने पूरी जानकारी

Exit mobile version