Hardik Panday: तलाक के बाद फिर दिखे पति पत्नी करीब वीडियो हो रहा वायरल, जाने पूरी सच्चाई

Hardik Panday-इंडियन क्रिकेट हार्दिक पांड्या के तलाक के 2 महीने बाद हार्दिक पांड्या और नताशा आमने-सामने हुए आमने सामने जिनका वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया के उपर काफी तेजी से वायरल, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर यह ख़बर बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही थी की हार्दिक पांड्या के तलाक के बाद उन्होंने किसी को डेट किया है जिस कारण सोशल मीडिया पर नतासा स्टेनकोविक से लोगों ने माफी मांगी और ट्रॉल करना बंद कर दिया।

Hardik Panday

Hardik Panday Today Status

हार्दिक पांड्या का तलाक Hardik Panday इसी वर्ष जून जुलाई में हुआ था पति पत्नी ने कोर्ट में अपनी तलाक का बयान देते हुए कहा की हम दोनो तलाक लेने के लिए सहमत है हमारी शादी के चार वर्ष हो चुका है लेकिन अब हम दोनो अलग होना चहते है और वह दोनो मिलकर अपने बेटे अगस्त्य का देखभाल करेंगे यह बात अच्छी नहीं लगी जिस कारण हार्दिक पांड्या के तलाक दे चुके पत्नी जिनका नाम नतासा स्टेनकोविक है।

उनको लोग ट्रॉल करने लगे तलाक के 2 महीने बाद इनके एक रिएक्शन वीडियो हो रहा ही काफी तेजी के साथ वायरल फैंस के मन में में एक ही बात आ रही है क्या यह दोनो फिर से एक हो पाएंगे वीडियो में दिखाया गया की तलाक के दो महीने बाद नताशा और हार्दिक पांड्या की मुलाकात हो जाती है उस समय अपने बेटे को हार्दिक पांड्या गोद में उठा लेते है और अपनी कार के तरफ जाने लगे।

Hardik Panday Married Family

हार्दिक पांड्या और नातसा दोनो एक दूसरे से प्यार करते थे हालाकि पहले इन दोनो का रिश्ता दोस्ती से शुरु हुआ था और प्यार तक चला गया इनकी प्यार की कहानी 2019 में शुरु होती है फैंस को मालूम तब पड़ा जब इनके द्वारा वैलेंटाइन डे पर इनके आपस की फोटो पोस्ट हुई फिर हार्दिक पांड्या ने नताशा को 2020 में ही प्रपोज कर देते है जिसके बाद इनकी शादी का दिन तय किया जाता है। Hardik Panday

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी COVID19 के महामारी के समय वर्ष 2020 में हुआ था इनके शादी के बाद इनको एक लड़का हुआ जिसका इन्होंने नाम अगस्त्य रखा और फिर इन्होंने 2023 में अनाउंस किया की वह दोनो फिर से धूम धाम से शादी करने वाले है और फिर इन दोनो ने 2024 में जब इनकी शादी के 4 साल हुए थे इन्होंने तलाक लेने का फैसला कर लिया और दोनो एक दुसरे से अलग हो गए और नताशा ने अपने इंस्टाग्राम से अपने पति का सरनाम को हटा दिया जिसके बाद फैंस ने इन्हे ट्रॉल करना शुरू कर दिया लेकिन सच्चाई जानने के बाद फैंस ने इनसे माफी मांगी और ट्रॉल करना बंद कर दिया।

Hardik Panday Career

हार्दिक पांड्या का जन्म 11अक्टूबर 1993 को भारत के सिटी गुजरात के सूरत में हुआ था इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 मैच खेल कर किया यह इनका पहला मैच था जो इन्होंने भारत से वर्ष 2016 में खेला था फिर उन्होंने 2016 में ही वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और इन्होंने टेस्टमैच श्रीलंका के खलीफ वर्ष 2017 में खेला इस मैच में इन्होंने लंच से पहले शतक लगाया था और सबसे जल्दी शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

इन्होंने T20 WORLD CUP मैच में 300 से ज्यादा रन और 20 से ज्यादा विकेट लेने वाले, ऐसा करने वाले यह सबसे पहले भारतीय खिलाडी बन गए इन्होंने आईपीएल मैच मुंबई के तरफ से खेला इन्होने ऐसे बहुत से रिकॉर्ड तोड है जिस कारण इनका नाम ग्रेड ए में आ गया बीसीसीआई के तरफ से इनको इस वर्ष क्रिकेट फीस के तौर पर 5 करोड़ रुपया मिला है और रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या का NET WORTH 95 करोड़ से ज्यादा है।

इसको भी पढ़े -Thunderbolts Film: मार्वल यूनिवर्स का यह फिल्म जिसका टीजर हुआ रिलीज अब फिल्म भी जल्द रिलीज होगा

Leave a Comment

Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us