HMPV Virus in India : कोविड-19 की महामारी आपको तो याद ही होगा ,अब भारत समेत कुछ देशो में और और वायरस फैलने का खबर बताया जा रहा है। आपको बता दे की HMPV Virus china से फैला बताया जा रहा है और इसका प्रकोप भारत समेत और देशो में देखा जाने लगा है। भारत में पहला केस HMPV Virus का 6 दिसम्बर को पाया गया था। HMPV Virus का पूरा नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस है। आएये आपको हम इस लेख में बताएँगे की आखिर ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस HMPV Virus India Kya Hai और HMPV Virus कैसे फैलता है और इसके रोकथाम क्या है ?
HMPV Virus in India
HMPV Virus India :कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर से एक वायरस ने दुनिया में तहलका मचा रखा है। इस वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV Virus )आपको बता दे की यह वायरस का कोरोना वायरस से ज्यादा तालमेल है। दरअसल बात यह की इस वायरस में ही आपको कोविड 19 जैसे ही HMPV Virus श्वसन सम्बंधित वायरस है।
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस में मरीज को सांस लेने में दिक्कत ,नाक बहना ,बुखार इत्यादि लक्षण देखने को मिला है। भारत के बेंगलुरु में एक अस्पताल टेस्ट के बाद पता चला है की एक 8 महीने की बच्ची में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस HMPV पाया गया है। HMPV Virus in India
HMPV Virus in India ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस आपको बता दे की यह वायरस आमतौर पर फ्लू सर्दी खासी जैसी ही है। इस वायरस से संक्रमित होने वाले मनुस्य को सर्दी ,खांसी ,बुखार और गले में खरास और सांस लेने में कठिनाई होने लगती है ICMR ने अपने रिपोर्ट में यह दावा किया है की यह उस मनुष्य को अपने सम्पर्क में लेता है जिनकी इम्युनिटी कमजोर है।
HMPV VIrus India : आप को बता दे की HMPV VIrus को बहुत पहले 2001 में ही पाया गया था। अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट कर दिया है। की सभी लोग इस वायरस के चपेट में आने से बचे ,अपने स्थान को साफ़ सुथड़ा रखे सभी जगह सेनेटीज़ करे और बीमार व्यक्ति के संपर्क होने से बचे। बार बार हाथ को धोये और साफ सुथड़ा जगह में रहे।