Site icon Khabar Watika

Huawei Mate XT: दुनिया का सबसे पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन होने जा रहा है लॉन्च

Huawei Mate XTHuawei Mate XT

Huawei Mate XT

Huawei Mate XTHuawei Mate Xt यह दुनिया का सबसे पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन है जिसका मेट एक्सटी अल्टीमेट एडिशन को दुनिया के सामने पेस किया जा रहा है यह डिवाइस एक टेबलेट के आकार का है जिसमे एक फोल्डाबल डिस्प्ले देखने को मिल जाता है

यह डिवाइस बाजार में उपलब्ध और सभी फोल्डिंग डिवाइस के मुकाबले बहुत पतला फोन है यह डिवाइस एक लगा बैटरी के साथ में आता है जो बैटरी सबसे अलग है और इसको चार्ज करने के लिए दो टाइप का चार्जर सिस्टम दिया गया है इस फोन का रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिया गया है और यह फोन जल्द ही मार्केट में आ जाएगा।

Huawei Mate XT

Huawei Mate Xt Launch Date Or Price

इस डिवाइस को iPhone 16 फोन के लॉन्च के कुछ घंटे के बाद दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन – Mate XT अल्टीमेट के रूप में पेस किया गया था जिसमे बस एक बड़ी स्क्रीन दिया जाएगा जो दो जगहों से फोल्ड हो सकता है Huawei Mate Xt का लॉन्च के तारीख को 20 सितंबर रखा गया है जिसका प्राइस 1,99,99 युआन रखा गया है जो की इंडियन रुपए में 2,35,000 रुपया होता है यह डिवाइस 20 सितंबर से बाजारों में बिकने के लिए शुरू हो जाएगा जिसका प्री ऑर्डर आज से शुरू कर दिया गया है जिसे अभी केवल चाइना के बाजारों तक बेचने के लिए सीमित रखा गया है।

Huawei Mate Xt SmartPhone Body

इस डिवाइस में एक बड़े साइज का स्क्रीन मिल जाता है जिसका आकार 10.2 इंच का रखा गया है जहा सभी फोल्डेबर डिवाइस में कई सारे स्क्रीन दिया होते है वही सभी फोल्डावल फोन से अलग इस फोन में केवल एक डिस्प्ले को लगाया गया है जो बीच से मुड़ कर बंद हो जाते है और बैक में कबर को लगाया गया है यह स्मार्टफोन जब पूरी तरीके से मुड़ा हुआ होता है तो इस डिवाइस का आकार सिर्फ 6.4 इंच का रह जाता है

इसे आधा खोलने पर यह डिवाइस 7.9 इंच का आकार ले लेता है और जब यह फोन पूरा खुला हुआ होता है तो इस फोन का आकार 7.9 इंच से बढ़ कर 10 इंच से भी ज्यादा का आकार हो जाता है जिसे एक बड़े स्मार्ट फोन और एक स्मार्ट टीवी और स्मार्ट टेबलेट के तरह से किया प्रयोग जा सकता है इस डिवाइस के पूरे बॉडी का वजन मात्र 298 ग्राम है यह डिवाइस दोनो साइड से बंद होने पर इसका मोटाई 7.2 मिमी का हो जाता है और जब Huawei Mate Xt SmartPhone को पुरी तरह से खोल दिया जाता है तो इस फोन का मोटाई 3.6 मिमी का हो जाता है।

Huawei Mate Xt Screen Or Camera

इस फोन के स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 3K रिज़ॉल्यूशन रखा गया है यह स्क्रीन OLED डिस्प्ले की विशेषता वाला डिसप्ले है इस फोन का पूरा स्क्रीन दोनो तरफ से आधा आधा खुलने पर इसका स्क्रीन साइज 7.9 का हो जाता है और इसको पूरी तरह से खोलने पर 10.2 का एक 3k हाई रिज़ॉल्यूशन का स्क्रीन हो जाता है जिसे एक स्मार्ट टेबलेट के तरह से प्रयोग किया जा सकता है इस फोन का एक बड़ा स्क्रीन है

जिसका साइज 10.2 इंच है यह दोनो तरफ से पूरी तरह से फोल्ड होने पर इसका आकार बस 6.4 इंच का रह जाता है और इसका लुक एक स्मार्ट फोन के तरह का हो जाता है Mate XT डिवाइस में बैक में 2 कैमरा लगा हुआ है जिसमे से पहला कैमरा 50 मेगा पिक्सल का कैमरा है और दुसरा कैमरा 12 मेगा पिक्सल कैमरा है इन दोनो कैमरा में अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस लगा हुआ है जिसमे 5.5x ऑप्टिकल ज़ूम दिया गया हैऔर फ्रंट के 8 मेगा पिक्सल का पंच-होल कटआउट के साथ कैमरा दिया गया है।

Huawei Mate Xt Battery Or Processor

इस डिवाइस में लॉन्ग टाइम के लिए 5600 MAH का बैटरी लगाया गया है यह बैटरी सिलिकॉन कार्बन बैटरी है यह बैटरी पहले के समय के सेल फोन में होते थे इस बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए 66 वॉट का चार्जर दिया जाएगा यह फास्ट चार्जर है और इस डिवाइस में 50 वॉट का वायरलेस चार्जिंग सिस्टम भी दिया गया है

प्रोफरमेंस के लिए इस फोन में कौन सा चिप लगाया गया है इसका अभी जानकारी नही दिया गया है लेकिन अनुमान के हिसाब से इन-हाउस किरिन 9010 चिप को लगाया जा सकता है फोन में रैम 16 GB गया है और रोम 256 GB से 512 GB और 1 TB तक हो सकता है यह आपके बजट के उपर हो सकता है की आप कौन सा स्टोरेज वाला फोन को अपना रहे है।

यह भी पढ़े -Flipkart Big Billion Sale 2024: इस साल का सबसे सबसे बड़ा सेल जिसमे मिलेगा 80% तक छूट डील्स और ऑफर्स और बहुत कुछ जाने इस पोस्ट में

Exit mobile version