India Post GDS Vacancy 2024: डाकघर में निकली 44000 भर्ती ,5 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन का समय।

India Post GDS Vacancy 2024-दोस्तो आप लोग अब GDS यानी भारतीय ग्रामीण डाक सेवा ( GDS FULL FORM ) का आवेदन कर सकते है इस पोस्ट में जानेंगे कि आखिर GDS का आवेदन करने का क्या नियम रखा गया है किस तरीके से पास करना है इसके फॉर्म को क्या सिलेक्शन प्रोसेस होने वाला है – India Post GDS Recruitment Notification 2024 Age लिमिट क्या है और इलिगब्लिटी क्या रखा गया है आखिर कितने पद होंगे और सैलरी क्या होगा GDS के फॉर्म को कब और कहा से फिल करना होगा आज इन्ही सब बातो को बताएंगे इस आर्टिकल में।

India Post GDS Vacancy 2024

GDS के तहत इस बार 3 तरह के पदों को दिया गया है पहला पद ब्रांच पोस्ट मास्टर का होगा जिस शॉर्ट में BPM कहते है और दुसरा पोस्ट ABPM यानी असिस्टेंट पोस्ट मास्टर का होगा और तीसरा पद डाक सेवक का होगा यह काम दिन का लगभग 4 – 5 घंटों का होगा, रहने खाने जैसी सारी सुभीदा का खर्च जीडीएस उठाएगी

India Post GDS Salary इंडिया पोस्ट GDS की सैलरी कितनी मिलती है

GDS सैलरी और पोस्टिंग: ग्रामीण डाक के रिपोर्ट के अनुसार जीडीएस रहना खाना पीना और हेल्थ योजना जैसे लाव देगी और सैलरी चैत्र का अनुसार 12000 से लेकर 16000 के बीच पद के अनुसार हो सकता है।India Post GDS Vacancy 2024

India Post GDS Age, Criteria

India Post GDS Vacancy 2024 पद को लेने के लिए आपका 18 से 40 के बीच होने जरूरी है तभी आप फॉर्म को भर पायेगा और 10th का सर्टिफिकेट अनिवार्य है
पासिंग नंबर के अनुसार डिसाइड किया जाएगा की आप किस पद के लिए ठीक होंगे
फॉर्म भरने वाले व्यक्ति को लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए और थोड़ा कंप्यूटर का नॉलेज भी होना जरूरी है स्टेट वाइज और मेरिट का अनुसार सिलेक्शन को अंजाम दिया जाएगा India Post GDS Vacancy 2024

How To Fill Indian Post GDS Online

India Post GDS Vacancy 2024 फॉर्म भरने के लिए आपको GDS के official वेबसाइट ( वेबसाइट लिंक ) पर जाना होगा
और उस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा रजिस्टर करने के लिए GDS का वेबसाइट आपसे एक 10 अंको वाला मोबाइल नंबर मांगेगा आपको नंबर डालकर सबमिट कर देना है आपके पास एक ऑटो आएगा इस OTP को fill कर देना है

Stap-1. अब एक नया विंडो खुल जाएगा एक Email डाल के कोड को सबमिट कर वेरिफाई कर देना है अब आपसे आपका नाम आपके पिता का नाम आपका जन्म तारिक आपका स्टेट आपका बोर्ड मांगेगा ये सब डिटेल फिल कर देना है

Stap-2. अब आपसे आपका आधार कार्ड डिटेल मांगा जाएगा और फिर आपसे आपके 10th का detail लिया जाएगा क्या भाषा था कही जॉब तो नही करते हो और एक फोटो और आपके सिग्नेचर के साथ यह सभी डिटेल सबमिट कर देना है इसके बाद GDS का वेबसाइट आपको एक रजिस्ट्रेशन नबर (Code) दे देगा यह कोड आपको याद रखना है

How Apply For GDS: अप्लाई करने के लिए आपको जीडीएस के अप्लाई वाले सेक्शन में जाना होगा और आपको वहा अपना सभी सब्जेक्ट के नंबर को फिल करना होगा पासिंग तारीख के साथ अपने स्टेट और पता को फिल करना होगा
याद रहे आप जिस स्टेट को चुनेंगे आपकी पोस्टिंग उसी जगह पे दिया जाएगा सभी डिटेल के साथ सबमिट कर देना है
बस अप्लाई का प्रोसेस पूरा हो जाता है

India Post GDS Recruitment Notification 2024 ये राज्यों में होगी भर्ती

बिहार ,असम ,छतीशगढ गुजरात ,तमिलनाडु ,उत्तर प्रदेश। दिल्ली ,हिमाचल प्रदेश ,राजस्थान ,कर्णाटक महराष्ट्र इत्यादि के राज्यों में India Post GDS Recruitment Notification 2024 जारी होगा ,अगर आप इक्छुक है तो फॉर्म भरे।

India Post GDS Recruitment ऑनलाइन Fee चार्ज कितना है

India Post GDS Recruitment Notification 2024 Fee

India Post GDS Recruitment ऑनलाइन फी मात्र 100 रुपया है। यह शुल्क केवल जनरल केटेगरी और OBC केटेगरी के लिए है. अन्य केटेगरी को कोई शुल्क नहीं देना है।

Read Now-Kulhad Pizza Viral Couple Viral Video आखिर क्या है सोशल मीडिया पर कुल्हड़ पिज़्ज़ा वीडियो का सच जाने इस पोस्ट में

Leave a Comment

Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us