Indian Railway Catering and Tourism Corporation Share-इस पोस्ट में आप हम बात करेगे इंडियन रेलवे कैटरिंग और इंडियन रेलवे टूरिजम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इस कंपनी में स्टोक करना चाइए या नहीं। इंडियन रेलवे के स्टॉक के ग्राफ में हुए, लाभ, और हानि, शेयर प्राइज और टारगेट जैसे मुद्दों पर जिक्र करेगें।

Table Of Content
Indian Railway Catering and Tourism Corporation Share price का मार्केट कैप 8145 6 करोड़ है इसका करंट शेयर प्राइस ₹3.50 और 52 वीक का इसका हाईएस्ट शेयर प्राइस 8.90 है म्यूचुअल फंड्स की शेयर होल्डिंग 2.97 की है इसकी शेयर होल्डिंग कंपनी में बढ़ती हुई दिख रही है अब बात कर लेते हैं IRCT के शेयर होल्डिंग के बारे में बात करें फॉरेन इंस्टीट्यूशंस की शेयर होल्डिंग की तो यह 8.08 की है जो कि यह भी बढ़ती हुई दिख रही है
अब बात कर लेते हैं कंपनी में फंडामेंटल्स के बारे में इसका पीई रेशियो 73.3 4 है और जो इस सेक्टर का पीई है वह 74.2 है आरओ ई 46.2 6 है आरओ 63.3 है कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड भी देती है इसका डिविडेंड इल्ड 0.66 पर है कंपनी डेप्ट फ्री है अदर डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशंस की शेयर होल्डिंग 9.76 पर की है यह भी बढ़ती हुई दिख रही है प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग 62.4 की है और रिटेल एंड अदर की शेयर होल्डिंग कंपनी में 16.8 की है जो कि कम होती हुई दिख रही है Indian Railway Catering and Tourism Corporation Share
Indian Railway Catering and Tourism Corporation Profits Or Losses:
बात कर लेते हैं कंपनी में प्रॉफिट और लॉस के बारे में सबसे पहले इसकी ईयर वाइज रिपोर्ट देख लेते हैं 2023 में कंपनी को 1006 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था जबकि 2024 में कंपनी को 1111 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था 2023 के कंपैरिजन में 2024 में कंपनी को प्रॉफिट ज्यादा हुआ है
बात करें इसकी क्वार्टर वाइज रिपोर्ट के बारे में तो मार्च 2023 में कंपनी को 279 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था जबकि मार्च 2024 में कंपनी को 284 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था मार्च 2023 के कंपैरिजन में मार्च 2024 में कम कंपनी को प्रॉफिट ज्यादा हुआ है Indian Railway Catering and Tourism Corporation Share
Indian Railway Catering and Tourism Corporation Performance:
जान लेते हैं शेयर मार्केट में कंपनी की परफॉर्मेंस के बारे में 2019 से अभी तक कंपनी ने अपने निवेशकों को 544 पर का रिटर्न दिया है एक साल में कंपनी ने 60 पर का रिटर्न दिया है 6 महीने में कंपनी ने 11 पर का रिटर्न दिया है और एक महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 10 पर का रिटर्न दिया है तो आप सबने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन लिमिटेड से संबंधित आंकड़े देख लिए हैं कंपनी में हमें हर तरह की शेयर होल्डिंग देखने को मिल रही है कंपनी का पीई रेशियो लो देखने को मिल रहा है Indian Railway Catering and Tourism Corporation Share
IRCTC में निवेश ले की नही:
कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड भी दे रही है इसके अलावा कंपनी डेप्ट फ्री है बात करें कंपनी में प्रॉफिट और लॉस की तो कंपनी ईयर वाइज और क्वार्टर वाइज दोनों में अच्छा प्रॉफिट अर्न कर रही है इसके अलावा कंपनी जब से शेयर मार्केट में आई है अपने निवेशकों को रिटर्न भी अच्छा दे रही है बाकी किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह ले लें और खुद भी अच्छे से रिसर्च कर लें Indian Railway Catering and Tourism Corporation Share
IRCTC टुडे शेयर प्राइस :
