Site icon Khabar Watika

IND W Vs BAN W Semifinal Highlights : टीम इंडिया महिला ने किया एशिया कप में नौवीं बार प्रवेश

INDW Vs BANW Semifinal Highlights

IND W Vs BAN W Semifinal Highlights-जैसा की आप जानते अभी महिला एशिया कप Women Asia Cup 2024 चल रहा है,जो आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला बंगलादेश क्रिकेट महिला (INDW Vs BANW) टीम के साथ था। जिसमे भारत टीम की महिलाओ ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम को 10 विकेट से पराजय कर के फाइनल में जाने का रास्ता साफ़ किया।

INDW Vs BANW Semifinal Highlights 2024

Women Asia Cup 2024-महिला एशिया कप का सेमीफइनल का मुकाबला Women Asia Cup 2024 आज दाम्बुला के दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत महिला टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (INDW Vs BANW) के बिच खेला जा रहा था जहां पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम की महिला खिलाड़ियों ने 81 रन का लक्ष्य भारत क्रिकेट महिला टीम को दिया जिसमे भारत की महिला क्रिकेट टीम ने बिना विकेट खोये 10 विकेट से यह सेमीफइनल मैच जीतकर 9वी बार फाइनल में जाने का रिकॉर्ड दर्ज किया।IND W Vs BAN W Semifinal Highlights

(INDW Vs BANW)भारत ने बांग्लादेश को किया पराजित

INDW Vs BANW– भारत और बांलादेश के बिच आज शुक्रवार को सेमीफइनल मे मुकाबला में भारत की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। INDW Vs BANW Semifinal Highlights आज के सेमीफइनल में पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और 20 ओवर में 8 विकेट गवाकर 80 रन बना पायी और जवाब में चेस करने गई

भारत महिला क्रिकेट टीम ने मात्र 11 ओवर में बिना विकेट गवाए यह सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में अपना जगह बनाया। इस मैच में भारत के तरफ से ओपनर आई सेफाली वर्मा और स्मृति मंथना ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को जिताया। जहा स्मृति मंथाना ने 39 गेंद में 55 रन बनाया और सेफाली ने 26 रन बना कर टीम को जिताने में सहयोग किया।IND W Vs BAN W Semifinal Highlights

Asia Cup के कुछ महत्वपूर्ण बातें भारत क्रिकेट टीम के साथ

भारत और बांग्लादेश के साथ आज के सेमीफइनल INDW Vs BANW Semifinal Highlights में भारत ने 9 वी बार जीतकर फाइनल में जाने का रिकॉर्ड कायम किया। आपको बता दे Women Asia Cup 2008 में शुरू हुआ था और उसी साल भारत क्रिकेट टीम की महिला खिलाड़ियों ने अपना पहले संस्करण में कप पर कब्जा किया था। IND W Vs BAN W Semifinal Highlights

Women Asia Cup 2008 से 2012 तक वनडे फॉर्मेट में खेला गया ,बता दे की Women Asia Cup कप लगभग 4 साल तक वनडे फॉर्मेट में हुआ उसके बाद 2012 से टी20 फॉर्मेट में होने लगा और भारत महिला की क्रिकेट टीम ने कुल मिलकर अबतक 6 बार खिताब जितने का रिकॉर्ड किया है। ये आकड़े कुछ इस प्रकार है – Women Asia Cup 2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016, 2022)

INDW Vs BANW हाइलाइट्स 2024

भारत और बांग्लादेश के बिच का आज का सेमीफइनल मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भारत के तरफ से स्मृति मंथाना ,सेफाली वर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया सेफाली ने जहा 26 रन नाबाद बनाया वही स्मृति मंथना ने नाबाद 55 रन की पारी खेल को टीम को जिताया और। बांग्लादेश के बैट्समैन भी कुछ ख़ास नहीं पाए और आये और पवेलियन की रह गए। रेणुका सिंह और राधा यादव ने भी 3,3 विकेट चटका और टीम को जितने में अहम् भूमिका दिया। वही पूजा वस्त्रकार और डिप्टी शर्मा ने 1,1 विकेट लिया IND W Vs BAN W Semifinal Highlights

बांग्लादश क्रिकेट महिला टीम के तरफ से निगार सुल्ताना और शोरना अख्तर ने कुछ मिलाकर परफॉरमेंस किया है जिसमे शोरना ने 19 रन और सुल्ताना ने 32 रन बनाया बात की जाये बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज़ी की तो कोई फि गेंदबाज़ अपने आप को सफल नहीं कर पाई क्योकि हरमनप्रीतकौर की कप्तानी और भारत की सूझबूझ ने बॉग्लादेश की गेंदबाज़ो की चाल सफल नहीं होने दिया और 10 विकेट से मैच जीतकर सबसे ज्यादा फाइनल में जाने का खिताब कायम रखा।

इसे भी पढ़े –Ava Kris Tyson: जिसने दिया मिस्टर बीस्ट के चैनल के लिए महत्पूर्ण योगदान

Exit mobile version