Kishkinda Kandam – Kishkinda Kandam Film यह फिल्म भारत के मलयालम भाषा वाली फिल्म है यह फायर ड्रामा नाटक के उपर बेस है इस फिल्म का नाम रामायण काल के एक राज्य के नाम से लिया गया है फिल्म में घने जंगलों के और हरियाली के बीच एक घर को दिखाया जाता है यह फिल्म एक एक आरक्षित वन से शुरू होती है जहा बहुत से बंदर निवाश करते है उस जगह को किष्किन्धाका के नाम से भी जाना जाता है फिल्म में अभिनय आसिफ अली, विजयराघवन और अपर्णा बालमुरली ने किया है फिल्म में हर बार आगे बड़ने पर दिमाग हिला देने वाले सस्पेंस सामने आता है और यह सस्पेंस एक अलग रहस्यों को छोड़ जाते है।
Table Of Content
Kishkinda Kandam Film Release Date
किष्किंधा कांडम इस फिल्म को 12 सितंबर 2024 को रीलीज किया गया है यह फिल्म भारत के मलयालम भाषा वाली फिल्म है यह फायर ड्रामा नाटक के उपर बेस है यह फिल्म पूरे 130 मिनट तक चलने वाला फिल्म है यह फिल्म के मिस्ट्री ट्रेलर फिल्म है जो फिल्म के देखने वाले को सोचने पर मजबूर कर देगा की आखिर ऐसा क्या फिल्म के रहस्य है जो सुलज नहीं रहा है,
Kishkinda Kandam फिल्म के नाम काम मतलब जहा बंदर एक जुट में रहते हो उस स्थान को कीश् किन्धा कहते है मतलब बंदरो का निवास करने का वह स्थान या जंगल जहा बंदरो का मिलना आसान होता हो और यह फिल्म बंदरो के बीच दिखाया जाता है जिस कारण इस फिल्म का नाम भी किष्किंधा कांडम रखा गया है रामायण काल के समय में बाली के राज्य का नाम किष्किन्धाका था जहा बानर राजा बाली और बहुत से बानर वहा निवास करते थे जिस कारण उस स्थान का नाम किष्किन्धाका रखा गया था और इस फिल्म का नाम भी किष्किंधा कांडम रखा गया है।
Kishkinda Kandam Story
Kishkinda Kandam में घने जंगलों के हरियाली के बीच एक घर को दिखाया जाता है यह फिल्म एक एक आरक्षित वन से शुरू होती है उस जंगल में बहुत से बंदर निवाश करते है फिल्म की कहानी एक रिटायर्ड हो चुके सैनिक के बेटे की दिखाई जाती है वह अपने लड़के के साथ सकती बरतते है वह थोड़े कठोर मालूम पड़ते है और इस जंगल के बीच पहाड़ भी दिखाई जाते है जिसमें से एक रोड गुजरती है,
फिल्म में कुछ ऑफिसर्स उन जंगल में कुछ खोजने का प्रयास करते है और फिर वहा कुछ लोग प्रेषाण दिखाए जाता है यह फिल्म अपने व्यूअर्स को सस्पेंस में डालने वाली फिल्म बताई जा रही है फिल्म में आगे बड़ने पर दिमाग हिला देने वाले सस्पेंस सामने आता है जो फिल्म को एक अलग रुख दे देता है और फिल्म को एक अलग आश्चर्य में डाल देता है की फिल्म का अंत कैसा होने वाला है।
Kishkinda Kandam Actors Or Ratting
इस फिल्म के निर्देशन दिनजीत अय्याथन है फिल्म के राइटर बाहुल रमेश है और बाहुल रमेश ही फिल्म के सिनेमैटोग्राफर भी है संगीतकर सुशीन श्याम है और इस फिल्म को संपादन सोराज ईएस के द्वारा किया गया है और फिल्म में अभिनय आसिफ अली, विजयराघवन और अपर्णा बालमुरली ने किया है और फिल्म के निर्देशक दिनजीत अय्याथन है।
इस फिल्म को IMDB के तरफ से रेटिंग 10 में से 8.7 रेटिंग दिया गया है और ऑडियंस के तरफ से रेटिंग 5 स्टार में से 4.7 स्टार रैंकिंग दिया गया है और ऑडियंस के तरफ से इस फिल्म को 97 पार्तिशत प्रसंद किया गया है किष्किंधा कांडम फिल्म को 12 सितम्बर को रिलीज किया गया था जिसके बाद अब तक इस फिल्म ने 38 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।