Neeraj Chopra Wedding : भारत के गोल्ड मेडलिस्ट विजेता नीरज चोपड़ा ने शादी कर उनके फोटो सोशल मीडिया पर जैसे ही डाले लोग काफी दंग रह गए है ,लोगो को अचानक यह खबर जैसे ही मिला लोग खोज करने लगे आखिर नीरज चोपड़ा ने शादी किस्से और क्यों की ? आपको पता ही होगा नीरज चोपड़ा के बारे में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra ) ओलम्पिक के खिलाडी है और वह भारत के लिए गोल्ड मेडल भी ला चुके है ,तो आइये हम इस लेख में आपको नीरज चोपड़ा Neeraj Chopra Wedding के बारे में पूरी जानकारी देते है आप लेख में बने रहे –

Table Of Content
Neeraj Chopra Wedding
नीरज चोपड़ा ने जैसे अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया तब से लोगो में यह सवाल बन गया है की आखिर भारत के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी किससे की और कहा कि ? Neeraj Chopra-Himani Mor Marriage तो हम आपको बता दे की नीरज चोपड़ा की शादी हरियाणा में ही हरयाणवी रीती -रिवाज के साथ हुई है। Who Is Wife Of Neeraj Chopra आप को हम बता दे की नीरज चोपड़ा की शादी हरियाणा के ही सोनीपत जिले के लादसोली गांव की रहने वाली हिमानी मोर के साथ हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है की हिमानी मोर भी स्पोर्ट्स पर्सन है वह टेनिस प्लेयर है। Neeraj Chopra Wedding
Himani Mor Koun Hai : कौन है नीरज चोपड़ा की दुल्हनिया
Himani Mor Koun Hai : नीरज चोपड़ा नेअपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया और लोगो से आशीर्वाद माँगा जब से यह शादी अचानक हुई है लोगो में जानने की इक्षा यह है की आखिर नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर कौन है और कई लोगो ने तो गूगल मे सर्च किया है Himani Mor Image आपको बता की हिमानी मोर भी हरियाणा के सोनीपत जिले की रहने वाली है ,हिमानी मोर भी स्पोर्ट्स पर्सन ही है। हिमानी मोर टेनिस की प्लेयर है और हिमानी मोर की पढाई लिटिल एंजेल्स हुई है और अभी के समय में वह फ्रैंकलिन पियर्स स्पोर्ट्स मनेजमेंट से स्पोर्ट्स की पढाई कर रही है। Neeraj Chopra Wedding
Neeraj Chopra Wedding Date
Neeraj Chopra Wedding Date : भारत गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की शादी अचानक तो सुर्खियों में है उनकी शादी हरियाणा से ही हुई है आपको हम बाद दे की नीरज चोपड़ा की शादी की महत्वपूर्ण तिथियां 14 जनवरी से ही शादी की तैयारी शुरू हो गयी थी ,रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम शुरुवात में ही हुआ। हल्दी का शुभ महत्वा 15 जनवरी को हुआ और मेहंदी की शुरुवात शाम में उसी दिन गाजे बाजे के साथ हुआ 16 जनवरी को नीरज और हिमानी मोर की शादी हुई और शाम में विदाई समारोह हुआ। मिली जानकारी के अनुसार इस शादी में दोनों पक्ष से लगभग 60 लोग शामिल हुए।
नीरज और हिमानी मोर की शादी दोनों के परिवार वालो के देख रेख और सहमति के अनुसार ही हुआ है। हिमानी मोर की माँ ने बताया की हम बहुत भाग्यशाली है जो उनकी लड़की की शादी भारत के प्रसिद्ध गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से हुई है।