Site icon Khabar Watika

NEET Result 2024: नीट यूजी 2024 का रिजल्ट दुबारा हुआ घोषित जाने पूरा प्रोसेस

NEET Result 2024NEET UG यानी NATIONAL ILIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST (UG) यह नीत यूजी का फुल फॉर्म है, इस संगठन का निर्माण शिक्षा मंत्रालय ( पूर्व नाम – मानव संसाधन विकास मंत्रालय) द्वारा किया गया था यह एजेंसी मुख्य रूप से छात्रों के शिक्षा को एक सफल रूप देने के लिए काम करता है इस बार का एग्जाम 5 मई 2024 को आयोजित किया गया था जो की भारत के 13 भाषाओं में प्रस्तुत की गई थी।NEET Result 2024

NEET UG RESULT 2024 – NTA ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश देने के बाद 20 जुलाई को NEET UG RESULT 2024 का परिणाम घोषित कर दिया लगभग 24 लाख छात्रों ने NEET UG के इस आयोजन में भाग लिया था जिसमे भारत के 571 शहरो के साथ साथ विदेश के लगभग 14 शहर सामिल किए गए थे यह रिजल्ट जारी होने के बाद लोगो ने पेपर लीक होने ओर चोरी का बुबाद खड़ा कर दिया जिस कारण 1563 अभ्यर्थियों का पुनः एग्जाम करने का आओजन किया गया।

NEET UG COUNSELING DATE

NTA ने कोर्ट को बताया कि NEET UG COUNSELING की शुरुआत 24 जुलाई 2024 से की जाएगी। परिवार कल्याण मंत्रालय, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, भारत सरकार द्वारा आयोजित NEET UG COUNSELING अखिल भारतीय कोटा, बीएचयू, एम्स, आईपी यूनिवर्सिटी, दंत चिकित्सा संकाय, इन सभी के सीटो के लिए होंगी NEET UG के एग्जाम में ठीक नंबरों से पास होने वाले छात्र इस NEET COUNSELING में भाग ले सकते है MCC COUNSELING के द्वारा 4 राउंड्स होने की संभावना जताई जा रही है NEET UG COUNSELING का परिणाम आपको mcc.nic.in वेबसाइट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने के बाद जारी कर दिया जाएगा इस वेबसाइट को NEET COUNSELING के रिजल्ट के लिए चेक करते रहें।

WHO IS RANK ONE IN INDIA UNDER NEET UG 2024 EXAME

कौन है टॉपर इस एग्जाम में – अगर बात करे NEET UG 2024 एग्जाम में टॉपर की तो NEET के कुल छात्र की संख्या 67 बताई जा रही थी लेकिन जांच के बाद यह संख्या 67 से 61 कर दी गई 61 छात्र का रिजल्ट टॉपर लिस्ट के हाईएस्ट पासिंग मार्क्स 720 था और इन 61 छात्रों का पर्सेंटाइल स्कोर 99.9971285 आया था और 6 में से 5 छात्रों के नंबर 680+ आए थे NEET UG के TOPPER LIST को आप लोग सभी डिटेल जैसे छात्रा के नाम प्राप्त अंक और रैंक जैसे और जानकारी वाले डिटेल के साथ नीचे दिए गई OFFICIAL वेबसाइट के लिंक के द्वारा NEET UG CITY CENTRE WISE RESULT LIST चेक कर सकते है।NEET Result 2024

NEET UG 2024 RESULT DIRECT WEBSITE LINK

आप लोगो को जान के खुशी होगी की आप लोग जिस रिजल्ट यानी NEET UG 2024 RESULT का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे वह इन दो WEBSITE exam.nta.ac.in/neet/ और Neet.ntaonline.in पर परकाशित कर दिया गया है 18 जुलाई 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने NTA को NEET UG 2024 RESULT के परिणाम को NTA के Official Website पर 20 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन करने का ऑर्डर दिया था, अब आप लोग डायरेक्ट इस लिंक के जरिया NEET के official website पर जा के NEET UG 2024 RESULT का परिणाम चेक कर सकते है और इसी अधिकारिक ऑनलाइन वेबसाइट पेज से अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते है।NEET Result 2024

NEET UG CITY CENTER WISE RESULT 2024

नीत यूजी के टेस्ट सिटी शहर के सेंटर में रखा गया था भारत के 571 शहर और 14 विदेशी सिटी के सेंटर को धयान में रख के आयोजीत किया गया है आप अपने सिटी के रिजल्ट को इस दिए गए लिंक neet.ntaonline.in के द्वारा देख सकते है NEET Result 2024

NEET UG CITY CENTER WISE RESULT 2024
में अपने कौन से सिटी से एग्जाम को दिया था और आपका इस एग्जाम में क्या रैंक आया है हम कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।

Read Also-RRB Recruitment 2024: इंडियन रेलवे में निकली भर्ती हुआ शुरु जिसमे 1300+ पद है खाली जल्दी भरे फॉर्म कही न निकल जाए

Exit mobile version