Raksha Bandhan 2024 Muhurat:रक्षाबंधन की मुहूर्त इतने घंटे का जानिये पूजा की विधि राखी बांधने का समय

Raksha Bandhan 2024 MuhuratRaksha Bandhan साल में एक बार श्रावण माह की पूर्णिमा के दिन में आता है Raksha Bandhan बहुत महत्वपूर्ण त्यौहार होता है बहन अपने भाई के सुरक्षा के लिए इस दिन का इंतजार एक वर्ष तक करती है रक्षाबंधन भाई बहन के बीच प्यार को बेकरार रखने के लिए एक महत्वपूर्ण त्यौहार बन जाता है यह भाई बहन के रिश्ते वह प्यार का प्रतीक है रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए पंडितो और हिंदू पंचाग के द्वारा हर साल शुभ दिन, शुभ मुहूर्त और पूजा पाठ अनुष्ठान की विधि और दिन तय की जाती है नीचे Raksha Bandhan 2024 Muhurat का दिन पूजा विधि व्रत और अनुष्ठान की विधि बताई गई है जरूर पढ़े।

Raksha Bandhan 2024 Muhurat

इस बार का रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को मनाया जाएगा और अगर शुभ दिन की बात करे तो हिंदू कैलेंडर के अनुसार और पंडितो के पंचाग के अनुसार श्रावण माह की पूर्णिमा के दिन मनाया जाएगा इस रक्षाबंधन के दिन कलाई पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त के सुबह 3:04 बजे से शुरु हो जाएगा और 19 अगस्त के रात 11:00 शुभ मुहूर्त खतम हो जाएगा। Raksha Bandhan 2024 Muhurat

Raksha Bandhan 2024 Vidhi Or Puja Path

इस दिन बहन अपने भाई को सबसे पहले ललात पर कुमकुम या रोली का टीका लगती है और फिर भाई की आरती उतारती है फिर बहन अपने भाई के दाहिनी कलाई पर राखी के प्यार भरे धागे को भाई के लिए भगवान से अपने भाई के सलामती और रक्षा की प्रार्थना करते हुए राखी के धागे को बांध कर भाई को मिठाई खिला देती है और बदले में भाई अपनी बहन के रक्षा की बच्चन लता है और बहन को कुछ उपहार भी देता है यह पर्व भाई बहन के अटूट रिश्ते और प्यार को दर्शाता है। Raksha Bandhan 2024 Muhurat

अनुष्ठान अनुष्ठान अपने भाई के माथे पर रो लीया कुमकुम का टीका लगाने के साथ शुरू होते हैं, फिर आरती करते हैं। अब, आप भाई की दाहिनी कलाई के चारों ओर राखी बांध सकते हैं और उसकी भलाई, भाग्य और समग्र अच्छी चीजों के लिए भगवान से प्रार्थना या कामना भी कर सकते हैं। उसके बाद, अपने भाइयों को मिठाई खिलाएं और उपहारों का आदान-प्रदान करें। Raksha Bandhan 2024 Muhurat

Raksha Bandhan History Of Hindu Gods

हिंदू इतिहास के अनुसार महाभारत के युद्ध खतम होने के बाद किसी टाइम पाचो पाण्डव और द्रोपति के महल में श्री कृष्ण आय हुए थे किसी कारण श्री कृष्ण के हाथ की एक अंगुली में चोट के कारण खून निकलने लगता है तब ने अपनी साड़ी का एक टुकड़ा फाड़ के श्री कृष्ण के हाथ की उंगली में बांध दिया तब से रक्षाबंधन के पर्व मनाया जाता है।

Raksha Bandhan History Of Humayu

एक कहानी रानी कर्णावती और मुगल सम्राट के राजा हुमायूं की जीवन से निकल के भी आता है जब रानी कर्णावती के महल पर दुश्मनों ने हमला कर दिया तब रानी ने मुगल सम्राट के राजा हुमायूं को एक धागा राखी के रूप में भेज कर एक बहन के लाज बचाने को कहा और राजा हुमाऊ ने अपना कर्तव्य निभाया तभी से राखी का पर्व मनाया जाता है।

Raksha Bandhan 2024 Wishes

Raksha Bandhan 2024 Wishes दोस्तों आज रक्षाबंधन का त्यौहार यानी सोमवार को मनाया जा रहा हैं आपको Raksha Bandhan 2024 Wishes के बारे में हम बताने जा रहे है ,आप ये wishes अपने बहनो के साथ शेयर कर सकते है। Raksha Bandhan 2024 Muhurat

आपको बता दे की Raksha Bandhan भाई बहन का अटूट पर्व है ये पर्व पर बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है और भाई अपने बहन की रक्षा का जिम्म्मेवारी लेता है। अब आपको हम कुछ Raksha Bandhan 2024 Wishes बताने जा रहे है जो ये है –

“भाई के लिए बहन का होना बहुत जरुरी है “

“आपको अपने बहन कदर करना चाहिए “

“खुशनसीब होती है वो बहन जिनके भाई होते है “

“लड़ते झगड़ते है लेकिन एक साथ रहते है “

“हर तरफ की ख़ुशी एक तरफ “

“भाई बहन का पवित्र प्यार एक तरफ “

यह भी पढ़े -India Post GDS Merit List 2024 Live ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का मेरिट लिस्ट होने जा रहा जारी देखे यहाँ

Leave a Comment