Ratan Tata News: नहीं रहे देश के ईमानदार उद्योगपति रतन टाटा 86 वर्ष में ली आखिरी सांस

Ratan Tata News-: भारत के दिग्गज अरबपति कारोबारी बिजनेसमैन “रतन टाटा जी बुधवार देर रात्रि मुंबई के कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस लिए। रतन टाटा ८६ वर्ष के उम्र में आखरी साँस मुंबई में लिए और आज उनका अंतिम संस्कार भी किया जा रहा है। (Ratan Tata Dies ) रतन टाटा के निधन से देश में शोक की लहार दौड़ चुकी है लोग श्री टाटा जी के अंतिम दर्शन के लिए सड़को पर उमड़े हुए है।

Ratan Tata देश ही नहीं पुरे विश्व में अपने बिजनेस के लिए बिख्यात है।Ratan Tata News टाटा की कम्पनिया ने जिस प्रकार भारत समेत विश्व स्तर पर अपनी उद्योग की रफ़्तार फैलाई है औधोगिकीकरण जिससे लोगो को रोजगार के साथ देश में बहुत ही अच्छा ईमानदार बिजनेसमैन रतन टाटा जी भारत देश में जन्म लिए यह बात गौरवपूर्ण है हमारे देश के लिए।

Ratan Tata News

Ratan Tata News कब कैसे हुआ

आपको बता दे की रतन टाटा जी 7 अक्टूबर को बीमार हुए और मुंबई के कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट हुए उसके बाद उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये लोगो को बताया की वे बिलकुल ठीक है लोगो ने उनकी तबियत की खबर को गलत समझ लिए और कल रात यानी 9 अक्टूबर को आधी रात में पता चला की श्री रतन टाटा जी 86 वर्ष की उम्र में चल बसे। मुंबई की कैंडी अस्पताल में इनका निधन हुआ। Ratan Tata News

Who Is Ratan Tata ? कौन है रतन टाटा

उधोग जगत के बहुत ही मशहूर उद्योगपति देश के रियल हीरो महानायक श्री रतन टाटा का जन्म 28 दिसम्बर 1937 मुंबई में हुआ था जो ब्रिटिश काल में बम्बई हुआ करता था। जेआरडी टाटा ने 1991 में टाटा सांस के अध्यक्ष पद से जब इस्तीफा दे दिया तो रतन टाटा को अपना उत्तराधिकारी शामिल किया उन्हें कई प्रकार के कंपनियों के प्रमुख कार्य प्रतिरोध का सामना करना पड़ा इसके बाद अपनी अपनी कंपनियों में 10 को तक काम किया है टाटा ने सेवा निवृत्ति की आयु निर्धारित करके उसकी जगह लेना शुरू कर दिया Ratan Tata News

रतन टाटा के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताया

पीएम मोदी रतन टाटा के निधन पोस्ट

Ratan Tata News आपको बता दे की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने टवीट कर शोक जताया की “आज मन बहुत दुखी है। उन्होंने ने बताया की जब मई गुजरात का मुख्यमंत्री था तब से आज तक रतन टाटा के साथ बैठे वे सारे याद आज भी ताजे है मन शोकाकुल हो जाता है जब यह याद आता है। श्री मोदी ने बताया की इस दुःख की घडी में भगवान् उनको परिवार प्रशंसकों को दुःख की पीड़ा सहने का सहन शक्ति दे”।

क्यों लोग रतन टाटा को देश के ईमानदार उद्योगपति मानता है

Ratan Tata News आपको बता दे की रतन टाटा देश के एक ईमानदार उद्योगपति थे उनका देश के लोग इसलिए ईमानदार मानते थे कि उन्होंने कोरोना में लगभग 1500 करोड रुपए का दान देश के लिए किया था कोविद-19 जब आया था उसे टाइम सबसे ज्यादा देश को जरुरत थी रतन टाटा ने कोविड के समय 1000 से अधिक वेंटीलेटर रेसिपी ऑपरेटर चार लाख पी किट 3.5 मिलियन मास्क और जो दस्ताने होते हैं उनके परीक्षण किट कर देते कोरोना टाइम में देश के लिए।

Ratan Tata Net Worth

आपको बता दे की रतन टाटा 1991 से लेकर 2012 तक संभावित ही अपने टाटा ग्रुप का देश के लिए उन्होंने बहुत सारा योगदान किया तो क्या आप जानते हैं उनकी संपत्ति कितनी है कितने संपत्ति छोड़ गया रतन टाटा Ratan Tata Net Worth आपको बता दे की रतन टाटा का कारोबार देश के अलग-अलग उद्योग में बहुत सारा फैला हुआ है रसोई के समान से लेकर हवाई जहाज के सामान्य की समूह में मौजूद है समूह की 100 से ज्यादा लिस्टेड और उन स्टेट कंपनियां बताई जाती है इनका कुल कारोबार यदि करीब 300 अरब डॉलर का है बात करें कि श्री टाटा जी की संपत्ति भारत रत्न अपने पीछे अनुपात करीब 3800 की करोड़ छोड़ गए।

Read Now-Pawan Singh Bhojpuri Movie Sooryavansham: भोजपुरी का यह फिल्म तोड़ रहा है सबका रिकॉर्ड

Leave a Comment