Royal Enfield Govan Classic 350:- Royal Enfield Govan Classic 350 यह बाइक अपने 3 वर्ष और 30000 किलो मीटर का स्टैंडर्ड वॉरंटी देने वाला है इस बाइक का कुल चौराई 785 MM रखा गया है और इस बाइक का फ्रंट व्हील साइज 19 इंच और रियर व्हील साइज 18 इंच होने वाला है जो की वील टाइप स्पोक होने वाला है यह बाइक एयर और ऑयल कलिंग सिस्टम के साथ में आएगा और इस बाइक में एक दमदार स्पार्कपलक लगा हुआ होगा जो बाइक को स्टार्ट करने में मदद करेगा रॉयल एनफ़ील्ड गोवन क्लासिक 350 का मैन ईंधन पेट्रोल रखा गया है.
Royal Enfield Govan Classic 350 Details
Table Of Content
Royal Enfield Govan Classic 350 Lunch Date
इस रॉयल एनफ़ील्ड गोवन क्लासिक 350 बाइक को इसी वर्ष के नवंबर महीने के 23 तारीख को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा यह बाइक अपने सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ में होगा और यह ब्रेकिंग सिस्टम डिस्क होगा इस बाइक के सीट की ऊंचाई 805 MM मिल होने वाला है जिसमे ग्राउंड क्लीयरेंस 170 MM दिया जाएगा रॉयल एनफ़ील्ड गोवन क्लासिक 350 बाइक का फुल लेंथ 2145 MM होने वाला है इस बाइक के मैन फीचर में इसका इंडिकेटर डिस्प्ले डिजिटल रखा गया है जिसमे ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, Fuel Gauge आदि आपको डिजिटल दिखने को मिलने वाला है.
Royal Enfield Govan Classic 350 X Shroom Price
Royal Enfield Govan Classic 350 रॉयल एनफ़ील्ड गोवन क्लासिक 350 बाइक का एक्स शोरूम प्राइस इंडियन रुपया में 2,00,000 से 2,10,000 के बीच होने वाला है यह बाइक अभी तक बस के रंग में लॉन्च होने वाला है और यह लॉन्च रंग ब्लैक रखा गया है इस बाइक में Dc Power के लिए एक बैटरी लगाया जाएगा जिसका पावर कैपिसिटी 12 Volt और 8 एम्पीयर होने वाला है बाइक के आगे और पीछे वाले बल्ब हेलोजन बल्ब होने वाला है इस बाइक में इंडिकेटर को डिजिटल रखा गया है जैसे कम फ्यूल कम बैटरी बैकअप और कम ऑयल का सूचना डिजिटल डिस्प्ले में दिखने को मिलने वाला है.
Royal Enfield Govan Classic 350 Full detail
रॉयल एनफ़ील्ड गोवन क्लासिक 350 का Manufacture पूरी तरह से इंडिया हुआ है इस बाइक का इंजन कैपिकेटी 349 सीसी का होने वाला है और इस बाइक में 5 स्पीड बॉक्स दिया जाएगा यह स्पीड बॉक्स मैन्युअल सिस्टम पर काम करेंगे रॉयल एनफ़ील्ड गोवन क्लासिक 350 बाइक का वजन लगभग 195 किलोग्राम होने वाला है यह बाइक 13 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आने वाला है और इस बाइक का इंजन करीब 20 bhp मैक्स पॉवर जेनरेट कर सकता है जिसमे ग्राहक को यह बाइक 6100 rpm दे सकने में सक्षम होगा.