Site icon KhabarWatika

Stree 2 Collection: यह फिल्म बनी भारत की दुसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म

Stree 2 Collection

Stree 2 Collection

Stree 2 Collection -Stree 2 Collection ने तोड़ा सबका रिकॉर्ड इस फिल्म में एक राक्षस ने पूरे गांव में आतंक मचा रखा है इसके पिछले भाग वाले फिल्म के से चुड़ैल स्त्री ने अपने आतंक से सभी गांव वालों को डरा के रखा हुआ था जिस के कारण इस गांव के मर्द इस चुड़ैल के कारण रात में घर से बाहर निकलते नही थे और जो गलती से निकल भी जाया करता था उसे यह स्त्री चुड़ैल अपनी शक्तियों से सममोहित कर लेटी है और उस आदमी को अपने साथ ले के चली जाती है,

गांव वालो को अगले दिन उस आदमी का बस कपड़ा मिलता है लेकिन आदमी का कई आता पता नही चलता, अब स्त्री 2 फिल्म ने अपनी कमाई से सभी हिंदी फिल्मों को पछाड़ दिया है और हिंदी फिल्मों के टॉप रैंक नंबर 2 पर चला गया है हाल ही में स्त्री 2 नंबर एक पर भी आ सकता है चलिए जानते है स्त्री 2 फिल्म के द्वारा कमाया गया कलेक्शन और IMDB के द्वारा दिया गया इस फिल्म के रैंक को चलिए जानते है।

Stree 2 Collection

Stree 2 Story

कहानी भारत के एक गांव जिसका नाम चंदेरी होता है जहा पिछली फिल्म स्त्री 1 में यह गांव पूरी तरह से एक स्त्री भूत से आतंकित था जिस कारण सभी ने अपनी गेट के साइड में दीवार के उपर ओ स्त्री कल आना ऐसा लिख दिया जाया करता था और वह चुड़ैल यह पढ़ के अगले दिन के लिए चली जाया करती थे और रोज वह चुड़ैल एक ही लिखवत को पढ़ कर अगले रात का इंतजार करने लगती थी

लेकिन एक समय उसका भी आतंक खतम हो जाता है और उस गांव के सभी लोग खुशी खुशी रहने लगते है लेकिन अब स्त्री 2 फिल्म में उसी पिछली गांव में अब फिर एक बार सभी लोग आतंकित होने लगे है कहा यह जा रहा है की कोई राक्षस इस गांव में आ गया है जिसका सिर कटा हुआ है जिसे लोग सर कटे का आतंक के नाम से भी पुकारते है।

Stree 2 Collection

श्रद्धा कपूर का यह फिल्म स्त्री 2 फ़िल्म को 15 अगस्त 2024 को रीलिज किया गया था तब से अब तक यह फिल्म सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड रहा है स्त्री 2 फिल्म का 27वा दिन पूरा हो चुका है लेकिन यह फिल्म अभी भी अच्छे प्रदर्शन में दिख रहा है स्त्री 2 फिल्म के उपर गणपति विसर्जन ज्यादा असर नहीं हुआ

माना यह जा रहा था की गणपति विसर्जन के दिन इस फिल्म के कमाई के उपर भारी असर पड़ जाइगा लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ बल्कि इस फिल्म ने गणपति विसर्जन के दिन सभी दिनों के मुकाबले ज्यादा कमाई किया है फिल्म के तीसरे सफ्ताह स्त्री 2 ने 5 से 6 करोड़ रुपए कमाया है और उसी सफ्ताह इस फिल्म ने 8.5 से 10 करोड़ रुपया कमाया था संडे के दिन स्त्री 2 फिल्म ने 11 करोड़ रुपया कमाया है। Stree 2 Collection

यह दिन इस फिल्म का 25वा दिन था स्त्री 2 फिल्म का अब तक पूरा बजट 527 करोड़ का हो चुका है जिस कारण यह फिल्म हिंदी फिल्मों में दुसरे स्थान पर आ जाता है और ‘गदर 2’ और ‘पठान फिल्मों का इसी के साथ रिकॉर्ड भी टूट जाता है और स्त्री फिल्म इन दोनो फिल्मों के कमाई को बिट करते हुए आगे की ओर निकल जाती है।

Stree 2 Film Ratting

स्त्री 2 IMDB के तरफ से 10 में से 7.7 रेटिंग दिया गया है इस रेटिंग को एक फिल्म के लिए अच्छा रेटिंग माना जाता है टाइम्स ऑफ इंडिया के तरफ से स्त्री 2 फिल्म को 5 में से 4 की रेटिंग दिया गया है और Rotten Tomatoes के तरफ से इस फिल्म को 67% अंक का रेटिंग दिया जा चुका है अब ऑडियंस के तरफ से इस फिल्म को दिया गया रेटिंग पांच के से सादे चार स्तर जो के 5 के तरफ तेजी से चला जा रहा है दिया गया है और 5 में से 4.7 स्कोर का रेटिंग दिया जा चुका है। Stree 2 Collection

Stree 2 Collection All Actors Charges

इस फिल्म के मुख्य किरदार जो की राजकुमार राव स्टार और श्रद्धा कपूर है श्रद्धा कपूर स्त्री फिल्म के दोनो भागों में महाजुड थी स्त्री 2 अब तक का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला हिंदी फिल्म हो चुका है और यह फिल्म अब तक गदर 2′ और ‘पठान‘ जैसे फिल्मों का रिकॉर्ड तोड चुका है नंबर 1 पर जवान फिल्म है और जवान फिल्म ने अब तक 640 करोड़ रुपया कमाया है यह देखना बाकी है की आगे चल कर क्या यह फिल्म जवान फिल्म को टकर दे पाता है या नही दे पाएगा।

यह भी पढ़े -Pawan Singh Bhojpuri Movie Sooryavansham: भोजपुरी का यह फिल्म तोड़ रहा है सबका रिकॉर्ड

Exit mobile version