Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Abdul: इतने लोकप्रिय टीवी शो से कलाकार हो रहे हैं गायब जाने आखिर क्या है पूरा मामला

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Abdul -तारक मेहता का उल्टा चश्मा यह एक बहुत लोकप्रिय टीवी सीरियल है जो की लगभग 15 से 17 साल से लगातार इंडिया में दिखाया जा रहा है लेकिन हाल ही में इसके बहुत से एक्टर शो को छोड़ कर कही चले गए या गायब हो रहे है और खबर के अनुसार अब एक और कलाकार तारक मेहता के उल्टा चश्मा शो के शो को छोड़ के चले गए है।

अब्दुल इस टीवी शो से शुरू से ही जुड़े हुए थे जो की शायद अब इस शो को छोड़ कर चले गए है तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो में अब्दुल का बहुत दिनों से कोई किरदार नजर नहीं आ रहा है तो लोगों का अनुमान यही निकाल कर आ रहा है कि शायद अब अब्दुल टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो को छोड़कर कही चले गए है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah History

यह टीवी शो लगभग 17 सालो से लगातार चल रहा है यह सबसे ज्यादा लंबा चलने और देखने वाला प्रोग्राम है जिसमे एक पूरा सोसाइटी होता है और सोसाइटी में सभी के परिवार होते हैं जो की एक दूसरे के साथ हमेशा गुलमुल कर रहते हैं इस सोसाइटी का नाम गोकुलधाम सोसायटी होता है और यह मुंबई में स्थित होता है इस टीवी शो का नाम एक अकबर अंधा चश्मा के नाम से लिया गया है या एक फैमिली पारिवारिक और कॉमेडियन टीवी सीरियल है।

इस शो के आने का इंतजार सभी बेसब्री से करते है जिसका पहली बार प्रसारण 28 जुलाई वर्ष 2008 में हुआ था जिसका पहला शो सब टीवी चैनल के उपर किया गया था और यह भारतीय हिन्दी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो को असित कुमार मोदी, नीला असित मोदी के द्वारा निर्माण किया गया था।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Abdul Missing From Show

पहले भी जो जो एक्टर टीवी शो को छोड़कर चले गए उनका टीवी शो में दिखाया गया कि वह कहीं गायब हो गया है या वह कही और जगह शिफ्ट हो गए है और अब अब्दुल के लिए भी ऐसा ही दिखाया जा रहा है कि वह दुकान पर बहुत दिनों से नजर नही आ रहे है और कई दिनों के बाद माधवी के द्वारा तारक महता का उल्टा चश्मा शो में अब्दुल को फोन मिलाया गया तो उनका फोन क्षेत्र से बाहर था। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Abdul

तो Madhavi ने बताया कि उनका फोन लग नहीं रहा क्षेत्र से बाहर बता रहा है तब से शो को देखने वाले लोगों के मन में यही ख्याल आ रहा है कि शायद कोई कारण है कि यह इस एपिसोड में वह कई दिनों से नजर नहीं आ रहे हैं और किसी को कुछ खबर नहीं है कि आखिर वह कहां चले गए हैं। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Abdul

Babita Or Jethalaal

अक्सर लोगों के मन में और सोशल मीडिया पर यही बात चलती रहती है की आखिर इन दोनो के बीच क्या चल रहा है तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो को देख कर सभी को यह लगता है कि Jethalaal जो की इस टीवी सीरियल के मेन कलाकार है उनको Babita भाभी को देख कर कुछ कुछ होने लगता है और वह इन्तजार करते है की बबिता जी उनको कभी जानू या और कुछ प्यार से बोल कर पुकारे,

यह शो इन्ही खट्टे मीठे कॉमेडी और चुटकुले से भरा हुआ है जिस कारण यह सीरियल बहुत से लोगो का फेवरेट है और बस यही कारण है कि यह इंडियन टीवी सीरियल इतने लंबे समय से अभी तक जारी है और अपने भारत वासियों का प्यारा बना हुआ। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Abdul

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Total Acters Real Name and Net Worth

इस शो में से कई ऐसे कलाकार है जिन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो को छोड़ दिया है और कुछ ऐसे कलाकार है जो अभी तक शो के अंदर दिख जाते है-

  • दिलीप जोशी – NET WORTH 47 करोड़
  • दिशा वकानी – NET WORTH 37 करोड़
  • भव्या गांधी – NET WORTH NO DATA
  • राज अनादकट – NET WORTH 2 करोड़
  • शैलेश लोढ़ा – NET WORTH 20 करोड़
  • नेहा मेहता – NET WORTH 10 करोड़
  • पलक सिंधवानी – NET WORTH 2 करोड़
  • निधि भानुशाली – NET WORTH 2 करोड़
  • गुरुचरण सिंह – NET WORTH 6 करोड़
  • अनिल यादव – NET WORTH NO DATA
  • मयूर वकानी – NET WORTH NO DATA
  • यश पटेल – NET WORTH NO DATA
  • कांति जोशी – NET WORTH NO DATA
  • जतिन बजाज – NET WORTH NO DATA
  • जगमीत सिंह सासन – NET WORTH NO DATA

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Total Budget And Earning

यह सीरियल अपने एक एपीसोड से कम से कम 10 से 15 लाख का प्रॉफिट कमा लेती है और कुछ अपने शो के टिप्स कुछ ऐड और स्ट्रोटो से कमाई होती है अनुमान के अनुसार तारक महता का उल्टा चश्मा अब तक कई एपिसोड को टेलीकास्ट कर चुका है जिस कारण इस टीवी शो के मेकर के द्वारा कई सो करोड़ रुपया कमाया जा चुका है जिसमे 3700 से भी जायदा एपीसोड बनाए जा चुके है।Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Abdul

यह भी पढ़े -Bihar Jamin Survey 2024:बिहार जमीन के सर्वे से पहले अपनी खेत खलिहान के लिए करें यह काम

Leave a Comment