Site icon KhabarWatika

Tesla Cars 2025: एलान मस्क के द्वारा 2025 में यह फुचेरिस्टिक कार्स लॉन्च किया जाएगा

Tesla Car's 2025

Tesla Car's 2025

Tesla Cars 2025Tesla Cars 2025 के तहत टेस्ला कंपनी के मालिक इलोन मस्क हाल ही में अपनी न्यू इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेंगे यह कोर्स 2025 में लॉन्च होने का अनुमान बताया जा रहा है टेस्ला के लॉन्च होने वाला करो में से हम काफी प्रशिद बस 2 कारो के बारे में ही बात करेंगे

यह कार पूरी तरीके से इलेक्ट्रिक पर बेस होने वाली है हाल ही में भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रचलन काफी जाड़ा बढ़ चुका है ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक वाहन को अपना रहे है इसी कारण एलन मस्क के इलेक्ट्रिक कार के इंडिया में लॉन्च के बाद काफी हद तक बिक्री हो सकती है इस पोस्ट में हम उन टेस्ला के द्वारा लॉन्च किए जाने वाले गाडियां के बारे में जानेंगे।

Tesla Cars 2025

Tesla Cars 2025 Names Or Lunch Date Or Price

टेस्ला कंपनी अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों और इलेक्ट्रॉनिक्स मशीनों के कारण हमेशा दुनिया भर में सुर्खियो में रहता है टेस्ला ने एलान किया है की एलान मस्क अब और नए तरह के इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाले है यह कार्स में से 2 कार्स प्रमुख है जिनका नाम टेस्ला मॉडल एस और टेस्ला मॉडल 3 बताया गया है

टेस्ला मॉडल एस का प्राइस Rs. 70.00 लाख – 1.00 करोड़ के बीच में रखा जाएगा जिसका एक्स-शोरूम कीमत 1.50 करोड़ रुपए हो सकता है टेस्ला मॉडल एस को मार्च 19, 2025 को लॉन्च किया जा सकता है टेस्ला मॉडल 3 का प्राइस 70.00 – 90.00 लाख रुपए तक तय किया गया है जिसका X शोरूम प्राइस 60000 रुपए हो सकता है
टेस्ला मॉडल 3 कार को 23 दिसंबर 2025 में लॉन्च जा सकता है।

टेस्ला मॉडल 3 और टेस्ला मॉडल एस यह कार्स एक सिडैन टाइप कार्स है भारत में यह गाडियां अपने बताए बजट के रेंज में लॉन्च हो सकते है टेस्ला मॉडल 3 कार के 5 रंगों का जिक्र किया जा रहा है जिसमे डीप ब्लू मेटैलिक, Midnight Silver Metallic, Pearl White Multi-Coat, Red Multi-Coat, सॉलिड ब्लैक. टेस्ला मॉडल 3 कार इन 5 रंगो में मिल सकता है। Tesla Cars 2025

Tesla Cars 2025 Features टेस्ला मॉडल 3

टेस्ला मॉडल 3
टेस्ला मॉडल एस में ऑटोमैटिक ड्राइव सिस्टम इलेक्ट्रिक ऑटो ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा यह कार स्टैंडर्ड प्लस और लॉन्ग रेंज वेरिएंट में होने वाला है जिसमे रियर व्हील ड्राइवट्रेन दिया जाएगा भारत में टेस्ला मॉडल 3 कार को दो स्टैंडर्ड प्लस और लॉन्ग रेंज वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है एक बार चार्ज करने पर यह कार 423 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है यह कार लॉन्ग रेंज मोड में ड्यूल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है और परफॉर्मेंस वेरिएंट्स में 568 किलोमीटर से 507 किलोमीटर तक का दूरी तय कर सकता है

यह कार 3.1 सेकेंड में 0 से 97 किलोमीटर प्रति घंटा का रफ्तार ले सकता है टेस्ला मॉडल 3 का टॉप स्पीड 261 किलोमीटर प्रति घंटा है टेस्ला मॉडल 3 में 15-इंच का टचस्क्रीन, दो वायरलैस चार्जिंग पैड, 14-स्पीकर साउंड सिस्टम, 12-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें हीटेड फंक्शन, इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोनॉमस ड्राइविंग दिया जाएगा टेस्ला मॉडल 3 में ऑटोमैटिक ड्राइव सिस्टम इलेक्ट्रिक ऑटो ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। Tesla Cars 2025

Tesla Cars 2025 Features टेस्ला मॉडल एस

टेस्ला मॉडल एस
यह कार तीन पावरट्रेन विकल्पों में पेश किया जा सकता है पहला लॉन्ग रेंज, दूसरा प्लेड तीसरा प्लेड प्लस है प्लेड प्लस वैरिएंट में 837 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिल जाती है यह स्पीड टेस्ला मॉडल एस के सभी वेरिएंट से सबसे ज्यादा है और इस वेरिएंट में ट्राई-मोटर सेट-अप मिल जाता है टेस्ला मॉडल एस कार के प्लेड वेरिएंट में 627 किलोमीटर का रेंज मिल जाता है जिसमे ट्राई-मोटर सेट-अप लगा हुआ होगा

इस वेरिएंट के लॉन्ग रेंज मॉडल में 660 किलो मीटर का रेंज मिल जाता है जिसमे डुअल-बैटरी सेट-अप मिल जाता है यह कार एंड्रॉइड ऑटो, जलवायु नियंत्रण, बड़ी टचस्क्रीन, पीछे के यात्रियों के लिए टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, 22-स्पीकर और 960W म्यूजिक सिस्टम के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसमे यह कार बिजली से चलता है इस कार का टॉप स्पीड 646.9 किलो मीटर का स्पीड दे सकता है यह एक बार चार्ज करने पर अपनी तय दूरी तक जा सकता है और इस कार की बैटरी को फुल चार्ज होने में 27 घंटो का समय लग सकता है। Tesla Cars 2025

Read Now-Vivo T3 Pro: यह Ai फीचर वाला स्मार्ट फोन आज मिल रहा है बहुत सस्ता जल्दी की कही मौका निकल न जाए

Exit mobile version