Youtuber Jyoti Malhotra Koun Hai : पाकिस्तानी जासूस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा कौन है और किस जुर्म में किया गया गिरफ्तार। Who Is Youtuber Jyori Malhotra यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा हरयाणा के हिसार की रहने वाली है। ज्योति मल्होत्रा ट्रेवल यूट्यूबर है ,उसके चैनल पर लगभग 377K सब्सक्राइबर है।
Table Of Content
Youtuber Jyoti Malhotra Koun Hai
Who Is Youtuber Jyoti Malhotra : यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा कौन है आइये आपको हम बताते है Youtuber Jyoti Malhotra Koun Hai ज्योति मल्होत्रा मूल रूप से हरयाणा के हिसार की रहने वाली है और पेशे से ज्योति एक ट्रेवल कंटेंट बनाने वाली यूट्यूबर है। ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तानी की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है। Youtuber Jyoti Malhotra Koun Hai

ज्योति मल्होत्रा के यूटयूब चैनल का नाम ” Travel With Jo ” जिसपर 3.77 लाख सब्सक्राइबर और इंस्टग्राम पर 1.2 लाख फॉलोवर है जबकि फेसबुक पर लगभग 3.2 लाख फोलोअर है। पुलिस का दावा है की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को सोशल मीडिया के जरिये फसाया गया है और बदले में ज्योति को महंगे गिफ्ट विदेश यात्राएं और डिजिटल पेमेंट दिया गया है।
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर क्या आरोप है ?
Youtuber Jyoti Malhotra Koun Hai ज्योति पर आरोप है भारत की गुप्त जानकारी इसने पाकिस्तानी आईएसआई एजेंसी को दी है। कुछ संवेदनशील जानकारी डिजिटल माध्यम से देने का आरोप है। 33 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा डिजिटल मीडिया के आड़ में संवदनशील जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी को देती थी। खुद को हरयाणवी और पंजाबी का मॉडर्न गर्ल बताती है ज्योति मल्होत्रा।
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा साल 2023 में पाकिस्तान घूमने गयी थी वही से उनका कनेक्शन आईएसआई एजेंसी से भीड़ गया और फिर ज्योति भारत की गुप्त सूचनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से दे रही है। उसने एक दोस्त बनाया था जिसका नाम दानिश था उसने ही ज्योति का कनक्शन पाकिस्तानी एजेंसी से करवाया था।
BNS 152 की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का डाटा खंगाला गया तो पता चला की वह कई देशो का भ्रमण कर चुकी है। यूट्यूब से पहले वह दिल्ली में जॉब करती थी यह भी जानकारी सामने आ रही है। अब आर्थिक रिमांड पर ले यूट्यूबर को ले लिया गया है और इसपर धरा लगा दिया गया जो ये धाराएं है -1923 की धारा 3 ,4 और 5 भारतीय न्याय सहिंता BNS 152 की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।