National Parents Day 2024 जानिये नेशनल पेरेंट्स डे का महत्व ,इतिहास और भेजे अपने अविभावक को प्यार भरा संदेश

National Parents Day 2024-दोस्तों सभी को पता है की हमारे ज़िन्दगी में माता पिता या किसी अविभावक का होना कितना जरुरी होता है। National Parents Day भी हम अपने अविभावक लोगो के साथ खुशिया मनाने के लिए मनाते है। बताया जाता है की National Parents Day हर साल जुलाई माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है। आइये हम आपको National Parents Day 2024 के मनाने के तरीके और सन्देश जो आप अपने अविभावक को भेज कर उनका एक मिनट में मन खुश कर पाएंगे, तो आप हमारे आर्टिकल में बने रहे निचे पढ़े –

Happy National Parents Day 2024 Wishes

आज यानी 28 जुलाई को नेशनल पेरेंट्स डे मनाया जा रहा है। क्या आप जानते है हमारे अविभावक कौन होते है है तो आपको हम बता दे की जो लोग हमें पाल-पोष कर बड़ा करते है हमारा ख्याल रखते है वही हमारे अविभावक होते है। भारत में आज भी लोग अपने अविभावक का आदर सत्कार बढ़िया ने नहीं करते और उनका बुढ़ापा संकट में गुजरने लगता है या वो वृद्ध आश्रम पकड़ लेते है। आज हम आपको बताएँगे आप अपने पेरेंट्स को कैसे खुश रख पाएंगे और आप अपने पेरेंट्स को कुछ विशेष National Parents Day 2024 Wishes भेज कर उनका अविवादन और उनसे आषीर्वाद प्राप्त कर पाएंगे

कभी ना भूलना पिता का प्यार, कभी ना भूलना माता का दुलार ,जिस माता पिता ने हमें जन्म दिया करना उसका ज़िन्दगी भर सम्मान “

दुनिया में मिल जाते है हर अच्छे रिश्ते माँ पिता जैसे हर गन्दी आदत पर डाटने वाला नहीं मिलता

दुनिया में अगर आये हो तो ऐसा कर्म करो की हर माँ बाप के मुँह से आवाज आये बेटा हो तो तुम्हारे जैसा

शौक तो सिर्फ माँ बाप के पैसे से पुरे होते है अपने पैसे से अपना गुजारा नहीं होता

———————हैप्पी नेशनल अविभावक दिवस————————

National Parents Day इतिहास तारिक और महत्व क्या है

दोस्तों आपको हम बता दे की National Parents Day का शुरुवात सन 1995 में 28 जुलाई से मनाया जाता है। सयुंक्त राज्य अमेरिका में जब राष्ट्रपति बिल क्विंटन ने कांग्रेस के एक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया और 1994 में ही नेशनल पेरेंट्स डे को कानूनी बनाया। आपको बता दे की पहला नेशनल पेरेंट्स डे 1995 में मनाया गया था। अविभावक दिवस का इतिहास तो पुराणिक रूप से ही है हमारे सभी पूर्वज अपने अविभावक की बात माना करते थे और हमें भी विद्यालय में सिखाया जाता है की हमें अपने से बड़ो का आदर करना चाहिए और अपने अविभावक को हमेश खुस रखने का प्रयाश करना चाहिए।

National Parents Day का उदेश्य

हमारे देश क्या विश्व भर में लगभग 10 मिलियन से ज्यादा बूढ़े लोग आज के समय में परेशान है वजह पता है आपको ,वजह यह है की हम अपने पुराने सस्कार को खोते जा रहे है और आधुनिकरण के कारन हम अपना सभ्यता भूलते जा रहे है ,जिससे हामरे आस पास और मोहल्ले भी यही देखने को मिलता है। अब हैआपको हम बताने जा रहे है की आपको National Parents Day का उद्देश्य क्या है –

आप सभी को पता होना चाहिए इस धरती पर हमारे माता पिता का स्थान सर्वश्रेष्ट माना जाता है। National Parents Day पर आपको बस यही करना होता है की आप अपने माँ बाप से अगर दूर रहे या पास हो उनका ख्याल रखना चाहिए और उनका समय से ध्यान रखें और National Parents Day पर उनको गिफ्ट के तौर पर उनके काम का कोई उपहार दे और उनका ध्यान रखे।

National Parents Day मनाने का तरिका और खुशिया बाटे –

  • आज National Parents Day 2024 पर आप अपने माता पिता के साथ कही घूमने जाने का प्लान कर सकते है।
  • आप कोई उपहार उनके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माँगा कर उन्हें देके उन्हें खुश कर सकते है।
  • आप उनके साथ कोई अच्छे जगह पर जाके फोटोग्राफी करवा सकते है जो आप जीवन भर के लिए एक याद के रूप में रख सकते है।
  • आप अपने सिनेमा घर में जाके नाईट में जाके अपने अविभावक के साथ मूवी का लुफ्त उठा सकते है।
  • आप उन्हें कही रेस्टोरेंट में ले जाके खाना और डिनर का प्रोग्राम कर सकते है जिससे आपको और अपने अविभावक अच्छा महसूस हो की हमारा बेटा हमारा ख्याल रखता है और आपको लगे की मैं अपने अविभावक का इज्जत कर पा रहा हु।

Leave a Comment

Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us