CO2 Rising:-CO2 मौसम में गर्माहट का एक मुख्य कारण हो सकता है औद्योगिक वर्ष 1750 के शुरुआत में कार्बन डाईऑक्साइड भाग 278 प्रति मिलियन था और आज 2024 में यह बद के 427 भाग प्रति मिलियन हो चुका है बस भारत और दुनिया के साल दर साल बढ़ते तापमान का एक कारण यह भी कहा जा सकता है और भारत के बहुत सारे इलाको में गर्मी से हालत खराब हो रहे है यह भी पाया गया है कि जिस जगह पर कार्बन डाईऑक्साइड का इस्तमाल बहुत ज्यादा किया जाता है वहा के इलाके हद से ज्यादा गर्मी से पीड़ित होते जा रहे है,(CO2 Rising)
Table Of Content
CO2 Rising-CO2 बड़ने का कारण – जलवायु वैज्ञानिक लेस्ली ओट
दुनिया के(CO2 Rising) आसमान में कार्बन डाईऑक्साइड इस तरह तेजी के साथ बड़ना यह संकेत बताते है की अब ज्यादा से ज्यादा CO2 का इस्तमाल होने लगा है तेल और कोयला जलने के कारण कार्बन डाईऑक्साइड जैसे जहरीले गैस का निर्माण होता है मुख्य सिटी संयुक्त राज्य अमेरिका, दक्षिण एशिया में, और चीन जैसे बड़े देश इस कार्य में सामिल है रिपोर्ट में कार्बन डाईऑक्साइड का प्रमुख उत्पादन, ट्रक, कार, बिजली उद्योग चैत्र, औद्योगिक फैक्ट्रिया और पावर प्लांटों से हो रहा है पेड़ पौधे को काटना जंगल को काट के ऊंची ऊंची बिल्डिंगे बनाना CO2 के बिस्तार होने का यह कारण है।
CO2 Rising–CO2 के कारण कुछ प्रमुख और खतरा हानिया – CO2 का हमारे आसमान में ज्यादा हो जाना एक बड़े खतरे के और संकेत करता है
जिस कारण आसमान के सबसे ऊपरी सतह ओजोन लेयर जो की सूर्य के पैराबैंगनी किरण से धरती और सभी धरती के जीवो के प्राण वृक्ष और पैड पौधो की रक्षा करता है CO2 के प्रवावः के कारण इस जीवन दाएनी लेयर को नुकसान पहुता है सूर्य के यह पैराबैंगनी किरण धरती पे महजुड़ पैड पौधो और जीवो को जला के खतम कर सकता है अगर इंसान इससे बच भी जाए तो इसके साथ आए खतरनक बीमारियां नही बच पाएगा दुनिया भर में अलग अलग मौसम का एक ही समय में होना यह कोई आम बात नही है CO2 का बढना नदियों और महासागरों को भी प्रवावित करता है कार्बन डाईऑक्साइड महासागरों नदियों, और तालाबों के पानी को दूषित कर देता है जिस कारण यह पानी पीने योग्य नही रह जाता है जितनी गति के साथ हमारे आसमान में CO2 बढ़ता जाएगा उतनी गति से मौसम भी अपना रूप बदलता दिखाई देता जायगा
CO2 के बढ़ने का कारण और ख़त्म करने का उपाय
CO2 के प्रवाव को कम करने का तरीका दुनिया में कार्बन डाईऑक्साइड के प्रवाओ को कम करने के लिए बहुत से काम किया जा सकते है जिसे एक आम आदमी भी कर सकता है जैसे कही भी अगर जंगल को काटा जा रहा है तो इस बात पर आवाज उठाना और उस जंगल को कटने से रोकना
ज्यादा से ज्यादा पैड पौधो को लगाना और लोगो को भी कहना की वह भी ज्यादा पैड पौधो को लगाए और वह भी यह बात आगे पहुचाय ताकि सभी लोग कम से कम एक पेड़ लगे सके
गैर कानूनी तरह के उधोग और फैक्ट्रियों को बंद करने और उनके फर्जी लाइसेंस को जर्ब करना जो की अपने प्रोडक्ट निर्यात के साथ कार्बन डाईऑक्साइड खतरनाम गैस को भी निकालते हैं और धरती को दूषित करते है सरकार से इन सभी तरह के उधोग और फैक्ट्रियों को बंद करने का मांग करना चाहिए नही तो उनको कार्बन डाईऑक्साइड फ्री फ्यूल इस्तमाल करने का मांग करना चाहिए
और सरकार से ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधों को लगाने का मांग करना चाहिए और जंगल के कटाई को रोकने का मांग करना चाहिए जिससे की कार्बन डाईऑक्साइड जैसे बिसेला गैस का उत्पादन कम हो सके और इसे रोका भी जा सके इसे रोका कोई एक दिन का काम नही है हम इस आर्टिकल के जरिए बस एक पहल छेड़ना चाहते है और आप लोगों को ज्ञान देना चाहते है, उम्मीद है आप लोग इस पोस्ट के जरिए बहुत कुछ समझ गए होंगे की किस तरह से हमारे जीवन और पैड पौधो पर यह जानलेवा गैस कार्बन डाईऑक्साइड अपना असर डालता है।
CO2 का सूत्र क्या है? CO2 Rising Graph
जिसका अर्थ है कि यह एक कार्बन परमाणु से बना है जो दो ऑक्सीजन परमाणुओं से सहसंयोजक रूप से जुड़ा हुआ है। अर्थात कार्बन के एक अणु और ऑक्सीजन के 2 अणु बनकर कार्बनडाई ऑक्साइड का निर्माण करते है।