Graham Thorpe Died: 55 वर्ष के उम्र में इंग्लैण्ड के महान पूर्व क्रिकेटर का निधन

Graham Thorpe Died– इंग्लैंड के महान पूर्व क्रिकेटर Graham Thorpe का आज 5 अगस्त 2024 को निधन हो गया। आज यानी सोमवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ( ECB ) ने बताया की हमारे पूर्व महान क्रिकेटर Graham Thorpe अब इस दुनिया में नहीं रहे। बताया जा रहा है की Graham Thorpe किसी गंभीर बिमारी से जूझ रहे थे ,लेकिन आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाया की आखिर ग्राहम थोर्प किस बीमारी के वजह से मरे है। आगे के लेख में हम आपको बताएँगे की आखिर Graham Thorpe कौन है और उनका क्रिकेट कैरिअर कैसा रहा।

Graham Thorpe Died At 55

ग्राहम थोर्प निधन का समाचार आज सुर्खियों में है। दरअसल बात यह है की आज इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के तरफ से एक सुचना आया है की पूर्व क्रिकेटर Graham Thorpe का निधन किसी गंभीर बीमारी के द्वारा आज सोमवार को हो गया है। आधिकारिक सुचना बीमारी के बारे में तो बताया नहीं गया है ,लेकिन उनका मृत्य किसी अनजान बिमारी के द्वारा हुआ है यह अनुमान लगाया गया है।

Who Is Graham Thorpe

Graham Thorpe एक अंग्रेजी क्रिकेटर थे उनका जन्म 1 अगस्त 1969 Famham England में हुआ था। Graham Thorpe बाए हाथ के बैट्समैन थे,और बोलिंग की बात की जाए तो Graham Thorpe Right arm medium बॉलर थे। Graham Thorpe की बात की जाये तो Graham Thorpe इंग्लैंड के लिए लगभग 100 टेस्ट मैच खेले थे और 44 .66 के औसत से शानदार कुल रन 6744 बनाये। Graham Thorpe ने इनमे 16 के लगभग शतक लगाया था। यह एक छोटा से परिचय था Graham Thorpe इंग्लैंड के महान क्रिकेटर का।

ECB ने क्या सूचना दी Graham Thorpe Died

ECB ने क्या सूचना दी Graham Thorpe Died ,आपको बता दे की ECB ने टवीट किया है की ” आज बहुत दुःख के साथ कहना पर रहा है की लाखों करोड़ो के चाहने वाले इंग्लैंड के महान क्रिकेटर Graham Thorpe का निधन हो गया” ECB ने Graham Thorpe के बारे में बताया की आज क्रिकेट जगत में एक शोक की लहार दौर गई है ,विश्वास ही नहीं हो रहा की ऐसा हुआ है।

इंग्लैंड के क्रिकेटर होने के अलावा उनके प्रशंसक हर देश में थे और उनका इस तरह निधन होना क्रिकेट जगत और क्रिकेट में Graham Thorpe को चाहने वाले के लिए बहुत करुणदायक है। 13 साल के अंतरष्ट्रीय कैरिअर में उनका योगदान बहुत ही इंग्लैंड टीम के लिए था और उनके सन्यास के बाद भी क्रिकेट में कोच की तरह अपना भूमिका निभाना सराहनीय था।

Graham Thorpe Died

Graham Thorpe Career

Graham Thorpe का कैरिअर इंग्लैंड टीम में बाये हाथ के बैट्समैन के रूप में पहली बार 1989 में डेब्यू किया था और नियमित रूप से 1993 में 24 साल के उम्र में डेब्यू किया आप को बता दे की ट्रेंट ब्रिज मेंऑस्ट्रेलिया के साथ 144 रन की शानदार पारी खेला था। कुछ ही दिनों के बाद Graham Thorpe इंग्लैंड टीम में एक अच्छा खिलाडी बन गए। 2002 में न्यूजीलैंड के साथ जब मैच में Graham Thorpe ने शानदार दोहरा शतक जब लगाया तो उनका कैरिअर पूरा तरह उभर गया इस पारी में Graham Thorpe ने 28 चौके और 4 छके शामिल किया था। यह मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा था।

Graham Thorpe Birthday

Graham Thorpe का बर्थडे 1 अगस्त को हर साल मनाया जाता है। इस साल भी Graham Thorpe ने अपना बर्थडे चार दिन पहले मनाया था ,और आज यह खबर आया की इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने Graham Thorpe का निधन का खबर अपने ऑफिसियल ट्वीटर पर बताया है। Graham Thorpe 2022 से किसी गंभीर बीमारी के कारन अस्वस्थ रहते थे। आप को बता दे की 1993 से 2005 तक के इंटरनेश्नल करियर में Graham Thorpe ने 100 के लगभग टेस्ट मैच खेला।

Read Also- Yezdi Roadking Lunch Date In India: यजदी रीलॉन्च करने जा रहा है अपनी न्यू बाइक रोडकिंग को जाने पूरी डिटेल

Leave a Comment