Independence Day 2024:आज भारत अपना 78th स्वतंत्रता दिवस मना रहा आइये जाने कुछ विशेष बाते

Happy Independence Day -आप सभी को यह 15 अगस्त आजादी के दिन हमारे तरफ से Happy Independence Day 2024 आज हमारा भारत 78th स्वतंत्रता दिवस मना रहा है करोड़ों लोग और बचे इस दिन का बेसब्री से इंतजार हर साल करते है हमारे भारत को स्वतंत्रता सैनानियों ने अंग्रेजो के गुलामी से आज़ादी दिलाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया कई लोगो के परिवारों को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया अंग्रेजो के हाटों से लाखो लोग बली के भेट चढ़ गए और हमेशा हमेशा के लिए अपने नाम को अमर कर दिया

Independence Day 2024 इंडिया को आजाद हुए 78 साल हो चुके है और भारत अंग्रेजो से 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधान मंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस समहरो में 6000 हजार से अधिक अतिथियों को बुलावा भेजा गया है तो चलिए हम और आप एक साथ इस आजादी के महोत्सव को मानते है।

15 August Independence Day 2024

आज भारत को आजाद हुए 78 साल हो चुके है यह भारत का और भारत के लोगो का आर्टलिशवा स्वतंत्रता दिवस जिसे हर साल बहुत खुशी और उलाश के साथ धूम धाम से सेलिब्रेट किया जाता है इस बार भी भारत के (PM) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 78वे Independence Day पर लाल किले पर तिरंगा को फहराएंगे इस बार के स्वतंत्रता दिवस के समाहरो में पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और उनके द्वारा देश के लोगो को संबोधित भी किया जायगा। Independence Day 2024

What is India’s 15 August Independence Day Background

Independence Day 2024 हमारा प्यारा भारत गोरे अंग्रेजो से 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था जिन्हे लोग British colonial ruleer भी कहते है जवाहरलाल नेहरू ने अपने भाषण ‘ए ट्रिस्ट विद डेस्टिनी’ में 15 अगस्त को एक हॉलिडे पर्व ले रूप में सबके सामने रखा Independence Day 2024

इस समय के अंतिम ब्रिटिश गवर्नर-जनरल लुइस माउंटबेटन भारत का सता संभाल रहे थे आखिरकार स्वतंत्रता सैनानियों और देश के नागरिकों के जोर डालने और एक पर एक आंदोलन करने के कारण भारत को आजाद मुक्त देश घोषित कर दिया गया भारत के स्वतंत्रता सैनानी ने अपने प्राणों का बलिदान दे कर देश को आजाद कराने में सफल हुए थे कई वर्षो के कोशिश के बाद ब्रिटिश संसद में ब्रिटिश सरकार ने भारत को गुलामी से मुक्त कर दिया।

Why Choice This Day For India’s 15 August Independence Day

ब्रिटिश गवर्नर-जनरल लुइस माउंटबेटन
के हिसाब से उनके यह दिन भारत के लिए 15 August Independence Day को चूनने का दो कारण सामने आता है लुइस माउंटबेटन ने बताया जाता है पहला यह कारण है जापान का दूसरी बर्ष आत्मसमर्पण था और समय द्वितीय विश्व युद्ध का समय चल रहा था और दुसरा कारण यह बताया जाता है कि वह अब किसी प्रकार के दंगे फसाद नही चाहते है और बस भारत को जल्द से जल्द उन्होंने 15 अगस्त को भारत का Independence Day घोषित कर दिया।

Salute to the National Flag and soldier’s feat on 15 August Independence Day – 15

अगस्त के दिन लाल किले पर प्राइम मिनिस्टर अपने है से झंडा फहरा कर लोगो का संबोधन करते है वहा हर साल Independence Day के दिन
लोगो के लिए बहुत से आयाजोंन किए जाते है सैनिक को तरह तरह के करतब और कलाबाजियां दिखाने का आदेश दिया जाता है हवाई जेट और बीमानो से कई तरह के आसमानी करतब और कलाबाजियां लोगो को दिखाया जाता है और स्वतंत्रता दिवस के दिन वहा बहुत से सांस्कृतिक गान बजान और नृत्य डांस भी लिए जाते है भारत के लोग
स्वतंत्रता दिवस को बड़े धूम धाम से मानते है। Independence Day 2024

Celebrating Always India Our 15 August Independence Day With Very Hapiness

भारत के लोग स्वतंत्रता दिवस दिवस तो खुशी और उल्हास के साथ मनाते है
इस दिन सभी स्कूलों और कालेजों में National Flag को Salute किया जाता है और national song का उच्चारण किया जाता है स्कूलो कैलोजों में भी बहुत से नृत्य डांस और पार्टी का आयोजन रखा जाता है जिसमे स्टूडेंट्स बढ़ चढ़ ले भाग लेते है और अपने कला को लोगो के सामने रखते है इस तरह से यह दिन एक यादगार दिन बन जाता है। Independence Day 2024

15 August Independence Day National Song

भारत का राष्ट्रीय गीत वन्‍दे मातरम है जिसे बंकिम चन्‍द्र चटर्जी के द्वारा भारत के स्‍वतंत्रता के गाथा के उपर लिखा गया था 15 August का नेशनल थीम विकसित भारत है जिसका उद्देश्य 2047 तक भारत को एक विकसित देश के रूप में देखना है और 15 अगस्त का नारा अहिंसा ही सबसे बड़ा शस्त्र है को रखा गया है जिसे महात्मा गांधी के द्वारा दिया गया था। Independence Day 2024

15 August Independence Day Shayeri Or Desh Bhakti Songs And Desh Bhakti Film’s

इस दिन हर जगह वंदे मातरम, मां तुझे सलाम, मेरी मिट्टी, एक चिटी, हर करम अपना करेंगे, सन्देश आते है, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों और ए मेरे वतन ले लोगों, जैसे देश भक्ति गाने सुने जाते है वही देश भक्ति फिल्मों में लोग बॉर्डर, हिंदुस्तान की कसम शहीद इंडियन इंडियन सोल्डर और मां तुझे सलाम जैसी फिल्में दखना पसंद करते है यह सभी गाने गीत और देश भक्ति फिल्मों को देख कर एक अलग सा ऊर्जा शरीर में डोरने लगता है .

Note. यह आजादी का मोहस्तब हमारे पूर्वजों का अमानत है जिसे पाने के लिए उन्होंने पता नही कितने तरह के कष्टों को अपने शरीर के उपर सहा और हमारे खुशी जीवन के लिए सहिद हो गए
अतः इस अमानत को हमे ही संजोह के रखना होगा_Khabar Watika Independence Day 2024

Read Also-Google Pixel 9 Price in India:यह जल्द ही लॉन्च किया जाएगा गूगल मार्केट के स्टोर में

Leave a Comment