Krishna Janmashtami: जाने क्या है 2024 के जन्माष्टमी के शुभ तिथि संयोग और पुजा विधि

Krishna Janmashtami-इस बार का श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दो दिन मनाया जाने वाला है जो की अगस्त के 26 और 27 को मनाया जाने वाला है और पूजा के समय मंत्रो का उच्चारण घंटी और शंख का प्रयोग करना चाहिए जन्माष्टमी के शुभ दिन पर श्रीकृष्ण को 56 भोज का भोजन का प्रसाद चढ़ाया जाता है और यह प्रसाद बाद में पूजा के बाद भक्तों में बात दिया जाता है –

इस बार सनातन धर्म वालों के लिए 26 अगस्त और वैष्णव धर्म के लिए 27 अगस्त का मुहूर्त शुभ बताया गया है जो की श्री कृष्ण का 5251वां जन्म दिवस होने वाला बताया जा रहा है पंडितों और योगियों के द्वारा यह श्री कृष्ण जन्माष्टमी का दिन बहुत शुभ बताया जा रहा है कृष्ण के जन्म के बाद जो पूजा की शुभ मुहूर्त होती है पूजा के समय श्री कृष्ण जी के मूर्ति को दही, दूध, घी, दूध, शहद आदि को पानी के साथ शुद्ध बर्तन में मिश्रण बना कर नहलाया जाता है।

Krishna Janmashtami 2024 Date मुहूर्त

यह जन्माष्टमी बहुत शुभ बताया जा रहा है और यह कृष्ण जन्माष्टमी लाखों सालों के दुर्लभ संयोग के बाद आया है यह जन्माष्टमी ग्रहस्थ लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है केयुकि इस बार का जन्माष्टमी 26 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक रहेगा यह जन्माष्टमी 26 अगस्त के सुबह 03:40 मिनट से शुरू होकर 27 अगस्त 02:18 मिनट तक रहेगा

भगवान श्रीकृष्ण का जन्माष्टमी हर साल अगस्त महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया और विधि विधान से किया जाता है यह जन्माष्टमी अब तक का मनाया जाने वाला संख्या नंबर 5251वां है हिंदू पंचाग में गृहस्थ लोगों के लिए 26 अगस्त को मनाए जाने वाली जन्माष्टमी शुभ है और वैष्णव संप्रदाय के लोगों के लिए 27 अगस्त के दिन का जन्माष्टमी हिंदू कलेंडर के अनुसार शुभ बताया गया है।

Krishna Janmashtami 2024 Puja And Vart Vidhi

इस बार का जन्माष्टमी में श्री कृष्ण के जन्म के बाद वाला पूजा की शुभ मुहूर्त मध्यरात्रि 12.00 बजे लेकर 12.44 बजे मतलब पंडितों के द्वारा बस 44 मिनट तक पूजा के शुभ मुहूर्त का समय बताया गया है और वर्त करने के लिए 26 अगस्त का पूरा दिन सुबह और दुर्लभ बताया गया है जो की यह सुबह अवसर लाखों सालों के बात ही आटा है और यह 5251वां कृष्ण का जन्माष्टमी होने वाला है जो की श्री कृष्ण के जन्म के खुशी में मनाया जाता है।

क्या आप जानते हैं कृष्ण जन्माष्टमी क्यों मनाते हैं Why Celebrate Krishna Janmashtami ?

दरसअल बात यह हैं कि कृष्ण जन्माष्टमी मनाने का मुख्य कारण हैं, जब कंश का अत्याचार बढ़ गया था तब मथुरा मे श्री कृष्ण भगवान जो बिष्णु जी के अंश थे उन्होनें द्वापर मे भाद्रपद महिने मे जन्म लिया और कंश का अत्याचार का खात्मा किया! इसी कारण भाद्रपद महिने के अष्टमी तिथि को हम कृष्ण जन्माष्टमी मनाते हैं!

Krishna Janmashtami 2024 Celebrate Another Countres

कृष्ण जन्माष्टमी भारत देश के अलावा और भी देशों मे मनाया जाता हैं आइए आपको हम बताते हैं कि भारत के अलावा कहाँ कहाँ जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता हैं-

  • कनाडा– भारत के सबसे ज्यादा लोग कनाडा मे ही रहते हैं और वहां भी कृष्ण जन्माष्टमी पुजा पाठ विधि विधिवत रुप से श्री राधा कृष्णा के मंदिर मे जाके पुजा करते है और उपवास रखते हैं!
  • नेपाल– जैसा कि सभी लोग जानते हैं नेपाल भी हिंदू देश हैं और भारत के लोग भी नेपाल मे रहते हैं वहां भी कृष्ण जन्माष्टमी खुब धूमधाम से मनाया जाता हैं! वहां के लोग अपने एतिहासिक मंदिरों मे जाके पूजा पाठ करते हैं और भाग्वत का ध्यान करते हैं!
  • मलेशिया– कुआलालम्पुर मे भारतीयो लोगों के द्वारा वहां भी नाच गाना और श्री राधा कृष्णा का भजन करके पुजा पाठ और उपवास वर्त लोग वहां करते हैं!
  • न्यूजीलैंड– न्यूजीलैंड मे भी भारतीय लोगों के द्वारा कृष्णा जन्माष्टमी का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता हैं।

यह भी पढ़े -Bansawali Kaise Banaye 2024: 2024 में वंशावली बनाए मात्र 10 रुपए में यहां जाने पूरी जानकारी


Leave a Comment