PKL 2024 Auction Live Update:प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 के खिलाडीयों की बोली में हुआ 2 करोड़ का आकड़ा पार

PKL 2024 Auction Live UpdatePKL Auction 2024 के नीलामी के टीम का रिपोर्ट आ चुका है किस प्लेयर के लिए सबसे ज्यादा बोली और किस प्लेयर के लिए किस टीम के द्वारा बोली लगाया गया है और किस प्लेयर ने अपनी बोली में दुसरे प्लेयर के बोली का रिकॉर्ड तोड दिया है यह सब जानेंगे आज प्रो कबड्डी लीग 2024 सीजन 11 की सबसे महंगे लगे बोली पर बिकने वाले सबसे महंगे रेडर्स, सबसे महंगे डिफेंडर, और सबसे महंगे ऑलराउंडर की बात करेगें।

PKL Auction 2024 Schedule Update

PKL 2024 Auction Live Update प्रो कबड्डी की नीलामी का टाइम और डेट 15 और 16 अगस्त दो दिनों का बताया गया था जो की मुंबई में होने वाले इवेंट Pkl Auction 2024 में आयोजित किया गया था इसमें 500 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए थे नीचे सभी प्लेयर्स का Pkl Auction 2024 Players Category List आपको मिल जाइगा।

PKL Auction 2024 के सबसे महंगे डिफेंडर

  • सुनील कुमार – सबसे ज्यादा बोली लगने वाला डिफेंडर के रूप में जिस प्लेयर का नाम है वह सुनील कुमार का आता है जिन्हे
  • 1.015 करोड़ रुपये की सबसे महंगी बोली के साथ यू मुंबा टीम के द्वारा खरीद लिया गया
  • शुभम शिंदे Pro Kabaddi league 2024 के अंदर में शुभम शिंदे को 70 लख रुपए की बोली लगाकर पटना पाइरेट्स के द्वारा खरीद लिया गया वह अब उनके टीम के साथ में डिफेंडर के रूप में खेलेंगे।
  • फजल अत्राचली – इस बार के प्रो कबड्डी लीग के सीजन 11 के नीलामी में अगले प्लेयर फजल अत्राचली थे इन्हे बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली केसी के द्वारा बोली लगाई गई थे जिन्हे 50 लाख रुपये की बोली के साथ बंगाल वॉरियर्स ने खरीद लिया यह गुजरात जायंट्स के पूर्व कप्तान और एक सफल डिफेंडर भी रह चुके है।
  • कृष्ण – तेलुगू टाइटंस टीम के द्वारा 70 LAKH रुपए में कृष्ण को डिफेंडर के रूप में ऊंची बोली लगाकर खरीद लिया गया। PKL 2024 Auction Live Update

PKL Auction 2024 के सबसे महंगे रेडर्स

  • सचिनयूपी योद्धा तमिल थलाइवाज और गुजरात जायंट्स टीम के द्वारा सचिन के लिए बड़ी बोली लगाई गई थे प्रो कबड्डी 2024 के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी सचिन को 2.15 करोड़ रुपये के बोली के साथ तमिल थलाइवाज ने खरीद लिया यह बोली सचिन के लिए सबसे महंगी बोली साबित हुए है।
  • प्रदीप नरवाल – इनका इतिहास एक अनुभव रेडर्स में बहुत ऊपर आता है बेंगलुरु बुल्स के टीम के तरफ से प्रदीप नरवर को 70 लख रुपए में अपने टीम के साथ जोड़ लिया गया
  • बुल्स ने बाद में पीकेएल इतिहास के सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल को 70 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ लिया।
  • मनिंदर सिंह – सुपर मनी को 1.15 करोड़ रुपए में पीकेएल सीजन 7 के चैंपियन के द्वारा फाइनल बिड मैच कार्ड का प्रयोग करके खरीद लिया गया और बंगाल वॉरियर्स ने एक बार फिर से मनिंदर सिंह अपने टीम में सामिल कर लिया गया।
  • अजिंक्य पवार – इन प्लेयर को बेंगलुरु बुल्स के द्वारा 1.107 करोड रुपए की बोली लगाकर अपने टीम के साथ जोड़ लिया गया है यह एक अनुभव रीडर प्लेयर हैं रह चुके हैं।
  • गुमान सिंह – गुजरात जायंट्स, बंगाल वॉरियर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स टीमों के द्वारा गुमान सिंह के लिए बोली लगाई गई थी जिसमे गुमान सिंह को 1.97 करोड़ रुपये में गुजरात जायंट्स के टीम के द्वारा खरीद लिया गया
  • मंजीत – यू मुंबा ने 80 लाख रुपये में रेडर मंजीत को प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 के पहले दिन ही अपने टीम के साथ में सामिल कर लिया गया था
  • प्रो कबड्डी सीजन 11 के खिलाड़ियों की नीलामी के पहले दिन रेडर मंजीत को यू मुंबा ने 80 लाख रुपये में खरीद लिया। PKL 2024 Auction Live Update

PKL Auction 2024 के सबसे महंगे ऑलराउंडर

  • पवन कुमार सहरावत – अपने फाइनल बिड मैच में तेलुगु टाइटन्स के द्वारा कार्ड का इस्तेमाल किया और 1.725 करोड़ रुपये में पवन कुमार सहरावत को खरीद लिया यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स पवन कुमार सहरावत के खरीद में सामिल थे पवन कुमार सहरावत प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रह चुके है जिसे कई टीमों ने नीलामी में खरीदने की कोशिश की।
  • भरत – 1.30 करोड़ रुपये की बोली के साथ यूपी योद्धा भरत को अपने नाम कर लिया भरत श्रेणी बी के सूची के खिलाड़ियों के साथ में खेलेंगे।
  • मोहम्मदरेज़ा चियानेह – नीलामी के पहले दिन 12 फ्रेंचाइजियों के द्वारा प्रो कबड़ी लीग सीजन 11 के लिए एक बड़ी बोली लगाई गई मोहम्मदरेज़ा चियानेह को पिछले सीजन की फाइनलिस्ट में हरियाणा स्टीलर्स 2.07 करोड़ रुपये में खरीदा यह बोली यू मुंबा और गुजरात जायंट्स दोनो के बीच लगाई गई थी चियानेह का नाम सबसे पहले सामिल होने वाले खिलाड़ियों में से खिलाड़ी था प्रो कबड़ी लीग सीजन 11 में ऑलराउंडर मोहम्मदरेज़ा चियानेह का नाम भी बोली के लिए सामिल किया गया था। PKL 2024 Auction Live Update

PKL 2024 Auction Live Update

Pkl Auction 2024 में किन प्लेयर्स की बोली बाकी रह गई है – न बिक पाने वाले प्लेयर्स के नाम में विशाल भारद्वाज, रोहित गुलिया, विश्वनाथ वी, वैभव गर्जे प्लेयर्स के नाम सामिल किए गई है इनकी नीलामी प्रो कबड्डी लीग के सीजन 11 की खिलाड़ियों के सूची में नहीं लिया गया है।

Read Also-Google Pixel 9 Price in India:यह जल्द ही लॉन्च किया जाएगा गूगल मार्केट के स्टोर में

Leave a Comment

Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us