Recharge News Today:-अगर आप अपना मोबाइल रीचार्ज करने जा रहे है तो कई बार जरूर सोचते होंगे की फोन रिचार्ज करू या रहने दू Airtel Jio और Vi के महंगे रिचार्ज प्लान से सभी दुखी है ऐसे में दूरसंचार मंत्री सिंधिया का बयान लोगो को उनके उपर आक्रोश का कारण बना हुआ है
इनके रिपोर्ट से पहले लोगो ने ये सोच रखा था की शायद लोग नए रिचार्ज प्लान से परेशान है इसी कारण दूरसंचार मंत्री लोगो के हिट में अपना बयान संसद भवन के सामने रखेंगे और कोई दूसरा हल निकलेंगे लेकिन सिंधिया के उन्हित बयान को सुन कर लोग उनको कोश रहे है उनके इस बयान का विरोध करने लगे है आप भी जाने आखिर क्या बयान रखा गया है जिससे लोग आग बबूला हो रहे है।
Table Of Content
दूरसंचार मंत्री सिंधिया के द्वारा संसद भवन को बयान
आंकड़ों के हिसाब से भारत का नाम दुनिया भर के सबसे सस्ते इंटरनेट और मोबाइल कॉलिंग सस्ते है लिस्ट में आता है मोबाइल कॉल के मामले में पूरी दुनिया से सबसे जाड़ा कम रेट इंडिया का यह 53 पैसे पर मिनट है और अब मौजूदा वक्त में तीन पैसे की कटौती हो जाने के कारण 93% की कमी हुई है जिससे कॉलिंग पहले से भी सस्ता हो चुका है भरत में मोबाइल सेवा सबसे सस्ते दाम पर है हमारे इंडिया में 1 GB डाटा को पाने के लिए 9.12 रुपए देने पड़ते है लगभग भरत में 88.46% लोगो के पास मोबाइल फोन महजुड़ है और करीब 48.48% लोग इंटरनेट का आनंद ले रहे है (दूरसंचार मंत्री सिंधिया)
Recharge News Today दूरसंचार मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस का किया मुंह बंद
दूरसंचार मंत्री सिंधिया ने कहा कांग्रेस के कार्यकाल में देश में 25 करोड़ लोगो तक इंटरनेट के सुभिदा पहुत पाई थे जो आज नरेंद्र मोदी जी के काम के कारण 93 करोड़ हो चुकी है आज सभी लोग इंटरनेट से एक दूसरे से कनेक्ट हो पाए है कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में फेस टू सत्यानाश किया था अब हर एक व्यक्ति इंटरनेट की सुविधा पहुचाने का काम हमारी ओर भारत सरकार की जिम्मेदारी है यह काम करके है हम लोग राहत की सांस ले सकते है।
आखिर भारत में कितने लोग दूरसंचार से जुड़ चुके है
Recharge News Today दूरसंचार मंत्री सिंधिया के रिपोर्ट को अगर माने तो भारत में करीब 117 करोड़ मोबाइल यूजर में से 93 करोड़ लोग इंटरनेट को 1.3 MB/PS से लेकर 107 MB/PS के स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे है इनके रिपोर्ट में यह दावा किया गया है की साल 2022 में कुल 14172 करोड़ लोगो के पास मोबाइल फोन था जिसमे से इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले की संख्या 9544 करोड़ हो रही थे अब देश में मोबाइल कनेक्शन 90 करोड़ था तो 10 वर्ष के अंदर 90 करोड़ से बढ़ कर 117 करोड़ हो चूका है जो की 57 प्रतिशत के साथ बढ़ोतरी दिखने को मिला है और अब। हर एक के पास इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध है।
पहले लोगो को एक दूसरे से वॉइस कॉलिंग के लिए हर एक मिनट में 53 पैसे फीस के तौर पर देना परता था और अब यह प्रधानमंत्री जी के समय में 53 पैसे से घर कर तीन पैसा रह गया है आज प्रधानमंत्री जी के कार्यकाल में पिछले 10 वर्षों में 53 पैसे से यह कीमत केवल तीन पैसे तक आ चुकी है और
इंटरनेट 270 रुपए प्रति एक जीबी डाटा के लिए देना पड़ता था अब 12 रुपए तक एक GB के लिए देना पड़ता है मतलब मोबाइल खर्चे में 94 पर्सेंट का गिरावट हुआ है पूरी दुनिया के लगभग 45 पर्सेंट डिजिटल ट्रांजैक्शन एकेला भारत में होता है डिजिटल ट्रांजैक्शन को जहा भारत के कुल 160 करोड़ लोग ही इस्तेमाल करते थे वही आज संख्या 160 से बढ़ कर 16100 करोड़ तक चला गया है मंत्री सिंधिया द्वारा कहा जाता है कि यह करिश्मा हमारे प्रधानमंत्री जी के कारण मुमकिन हो पाया है। Recharge News Today
Recharge News Today मोबाइल रिचार्ज का कीमत बढ़ने के कारण लोग मोबाइल रिचार्ज करने से पहले कई बार सोचते है पर जरूरी पड़ने पर मजबूरन रिचार्ज को करना परता है जबकि लता है लागत 25 परसेंट बढ़ चुका है
अब इस पर जब मोबाइल रिचार्ज की कीमत बढ़ा दी जाती है अब लोग 10 बार सोचते हैं
कि मोबाइल को रिचार्ज किया जाए या नहीं लेकिन जब जरूरत पड़ती है तो मोबाइल को रिचार्ज करना पड़ता और यही सोचा जाता है इसके बाद भी भारत सरकार इस तरह का बयान रखेगा तो लोग अपने आप को कैसे चुप रख पाएंगे बीबाद तो होगा हमारे हमारे हिसाब से दूरसंचार मंत्री सिंधिया को और हमारे प्रधानमंत्री जी को भारत में बेरोजगारी और गरीबी को भी नजरंदाज नहीं करना चाहिए
Recharge News Today क्या है चिंता का विषय
यह एक गहन चिंता का विषय है माना सिंधिया के रिपोर्ट में भारत के लगभग सभी के पास मोबाइल है लेकिन कही न कही भारत में उससे भी ज्यादा लोग गरीब और बरोजगार है इस मुड़े को नजरंदाज करना एक देश के हिट में कही से ठीक नही होता है आपका क्या ख्याल है क्या दूरसंचार मंत्री सिंधिया का बयान जनता के हिट में है या उन्हीत में अपने सुझाव जरूर कमेंट करे।