Samsung Galaxy M56 5G : AI फीचर और 50 MP दमदार कैमरा के साथ लंच हुआ सैमसंग गैलेक्सी एम56 5G स्मार्टफोन।

Samsung Galaxy M56 5G : साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपना Samsung Galaxy M56 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लंच कर दिया है ,यह Samsung Galaxy M56 फ़ोन काफी शानदार 50 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के साथ 5G फोन है।

इस फोन में सबसे ख़ास बात यह है की सैमसंग कंपनी Samsung Galaxy M56 5g में 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट्स देगी। आगे के आर्टिकल में हम आपको सैमसंग Galaxy M56 स्मार्टफोन का ख़ास फीचर्स बताएँगे जाने –

Samsung Galaxy M56 5G

Samsung Galaxy M56 5G : इस स्मार्टफोन का मुक़ाबला VIVO T3 Pro ,Nothing 3A, और Realme 13 Pro जैसे स्मार्टफोनों से किया जा रहा है इस समर्टफोन के बजट में ये सभी 5G स्मार्टफोन आते है। अगर आप इस फोन को लेना चाहते है तो डिटेल्स पूरी पढ़े –

Samsung Galaxy M56 5G Specifications

Samsung Galaxy M56 5G Specifications – इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाये तो इस स्मार्टफोन में बड़ा साइज का स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो 6.73 फुल HD प्लस अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। आपको बता दे यह स्क्रीन 120Ghz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। Samsung Galaxy M56 5G प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेस्सर दिया गया है जो फोन के ऑप्टिमाइजेशन और स्पीड के लिए बेस्ट है। 50 मेगा पिक्सल के साथ रियर कैमरा दिया गया है।

Galaxy M56 समर्टफोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जो आपको शानदार सेल्फी देता है जो एचडीआर वाला कैमरा सेंसर के साथ मिलता है। Galaxy M56 में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता और 2 मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर दिया गया है। Galaxy M56 5G Battery सैमसंग के इस फोन में दमदार बैटरी 5000mAh का दिया गया है और 45W की फ़ास्ट चर्जिंग सपोर्ट के साथ यह फोन है।

Samsung Galaxy M56 5G AI Features

फोन में साइड में फिंगर प्रिंट दिया गया है। Samsung Galaxy M56 5G AI Features की बात की जाये तो इसमें इमेज इरेजर जैसे एआई फीचर्स दिया गए है जिससे आप अपने इमेज को और आकर्षित बना सकते है।

Samsung Galaxy M56 5G Price

Galaxy M56 5G Price सैमसंग के इस फोन की प्राइस की बात की जाये तो यह फोन की कीमत 27,999 रुपये है। यह प्राइस 8GB + 128GB का रखा गया है,इस फोन को 23 अप्रैल को अमेज़न और सैमसंग के वेबसाइट में लाइव किया जायेगा। फोन को एचडीएफसी कार्ड पर 3000 रुपये से ज्यादा डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे।

Read Also- Patna Metro Kab Shuru Hoga :पटना मेट्रो कब शुरू होगा जानिये नया अपडेट बिहार में पहली बार मेट्रो रेल को मिलेगी हरी झंडी।

Leave a Comment

Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us