Who Is Priyansh Arya :आईपीएल इतिहास में 39 गेंद में शतक लगाने वाले आखिर कौन है प्रियांश आर्या

Who Is Priyansh Arya :आईपीएल इतिहास में 39 गेंद में शतक लगाने वाले आखिर कौन है प्रियांश आर्या ( Koun Hai Priyansh Arya ) दरअसल चेन्नई और पंजाब के खिलाफ मुकाबले में बहुत ही तेज 39 गेंद में शतक लगाने वाले प्रियांश आर्य अभी सुर्खियों में है , सभी लोग सर्च कर रहे है आखिर प्रियांश आर्य कहा के है और किस टीम से आईपीएल में खेल रहे है। PBKS VS CSK के मुकाबले में छाये प्रियांश आर्य को इस साल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। जबकि 20 लाख के बेस्ट प्राइस में इनको 2024 में किसी ने नहीं ख़रीदा था।

Who Is Priyansh Arya

Who Is Priyansh Arya कौन है प्रियांश आर्या

Who Is Priyansh Arya कौन है प्रियांश आर्या ,आपको बता दे की प्रियांश आर्य का जन्म 18 जनवरी 2001 को दिल्ली में हुआ था। प्रियांश आर्य जब 7 साल के थे तभी से उनका क्रिकेट में लगाव बहुत था। प्रियांश आर्य के माता पिता दोनों ही शिक्षक है और आर्या की पढाई दिल्ली के ही स्वामी श्रद्धानन्द कॉलेज से हुई है ,पिता का नाम पवन आर्या और मात जी का नाम राधा बाला आर्या है। PBKS VS CSK के बिच जब प्रियांश आर्य ने तूफानी पारी में 39 गेंद में जैसे ही शतक जरा इनका नाम सोशल मीडिया में सुर्खियों में आ गया।

प्रियांश आर्या का क्रिकेट करियर

प्रियांश आर्या का क्रिकेट करियर की बात की जाये तो अभी तक इन्होने अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है आर्य ने लिस्ट A के 7 मैचों में 77 रन बनाये है और T20 के कुल 22 मैचों में 731 रन बनाये है। इसमें इन्होने 3 अर्धशतकीय और 2 शतकीय पारी खेला है। प्रियांश आर्या ने पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग में तहलका मचाया था जहा दिल्ली सुपरस्टार्ज के तरफ से 10 पारियो ,में 608 रन बनाया था। आर्य ने इस पारियो में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाया था। Who Is Priyansh Arya

आईपीएल में पहले गेंद पर छक्का लगाने वाले चौथे प्लेयर बने प्रियांश आर्या

Who Is Priyansh Arya आईपीएल के इतिहास में प्रियांश आर्य ने और रिकॉर्ड अपने नाम किया आईपीएल में पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले आईपीएल इतिहास में चौथे सफल बेस्टमैन बने ,इससे पहले आईपीएल में नमन ओझा ने 2009 में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ छक्का जरा था ,और विराट कोहली ने 2019 में लगाया था ,फील साल्ट ने 2024 में लगाया था और 2025 में यह रिकॉर्ड चेन्नई के खिलाफ आर्य ने बनाया।

आईपीएल के इतिहास में प्रियांश आर्य बने भारत के तरफ से दूसरे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज

आईपीएल के इतिहास में प्रियांश आर्य बने भारत के तरफ से दूसरे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज आपको बात दे की इससे पहले भारतीय बल्लेबाज युसूफ पठान ने आईपीएल में 37 गेंदों में शतक साल 2010 में राजस्थान के तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था।

Read Also- Vivo V26 Pro 5G : वीवो का वी 26 प्रो 5G है आपके लिए लिए हो सकता है बेस्ट जाने कीमत ,और फीचर्स क्या है।

Leave a Comment

Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us