Raayan Movie –Raayan Movie तमिल एक्टर धनुष की 50वी फिल्म है जिसे इनके बर्थडे के दिन रिलीज किया गया था यह फिल्म आपको बहुत सारे भाषाओं में देखने को मिल जाएगा यह फिल्म 150+ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है रायन मूवी के डव वर्जन को 23 अगस्त 2024 को रिलीज कर दिया गया है जिसे देखने के लिए आपको नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर जाना होगा इस फिल्म के सभी साउथ मूवी के तरह एक्शन का मसाला बहुत ज्यादा दिया गया है जिस कारण लोगों के द्वारा Raayan Movie को बहुत पसंद किया जा रहा है आगे इस फिल्म के ओरिजनल रिलीज डेट और बजट कलेक्शन के बारे में जानेंगे।

Table Of Content
Raayan Movie Some Explanation
यह फिल्म अपने धमाके दार एक्शन के कारण लोगों को काफी पसंद आ रही है फिल्म के शुरुआत में दिखाया जाता है की धनुष के पैरेंट्स किसी अनजान जगह पर चले जाते है और उनका वापस आना कभी नही होता है फिर वह सब उस जगह को छोड़ देते है और धनुष और उसके भाई बहन शहर में रहने चले जाते है वैसे ही वह बड़े हो जाते है इस फिल्म में भरपूर एक्शन मिल जाइगा मूवी में धनुष का जबर्दस्त ऐक्शन देखने को मिल जाइगा इस पोस्ट में पुरी मूवी नही बता सकता पोस्ट बहुत लंबा हो जाएगा लेकिन आप इस मूवी को ऑनलाइन देख सकते है
Raayan Movie Release Date
इस फिल्म को बनाने में 100 करोड़ इंडियन रुपिया का खर्चा आया था यह फिल्म अपने एक्शन के कारण बहुत हिट गई है फिल्म लोगों को काफी अच्छा लग रहा है अभी हाल ही में यह फिल्म बहुत सारे भाषाओं में दब करके रिलीज किया गया है जैसे तालुंगु, मलयालम, और कनद, और हिंदी भाषाओं में डव किया गया है IMDB के तरफ से Raayan Movie को 10 में से 6.6 का रेटिंग दिया गया है यह फिल्म अब तक 160 करोड़ रुपया जमा चुकी है यह फिल्म बहुत हिट जा रहा है
Raayan Movie Actors Networth
यह फिल्म अब तक 160 करोड़ कमाई करने के बाद यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाला दूसरी फिल्म बन चुका है और तमिल में भी यह फिल्म 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला दूसरा फिल्म है यह फिल्म बहुत ज्यादा हिट गई है लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया
है Raayan Movieमें वैसे तो बहुत से एक्टर ने काम किया है लेकिन हम कुछ बिसेस एक्टर्स का ही बात करेंगे जैसे धनुष दुसरा विजयन अनिखा सुरेंद्रन प्रकाश राज वरलक्ष्मी सरथकुमार इत्यादि यह कुछ मुख्य कलाकार है जिन्होंने इस फिल्म में बहुत अच्छा भूमिका निभाया है इन कलाकारों में भारतीय फिल्मों में काम किया है कुछ फिल्म फ्लॉप हुई तो कुछ फिल्म हद से ज्यादा हिट हो गई इनके Net Worth नीचे दिए गए है इसे भी पढ़े
Networth Special 5 Actors
- धनुष Total Net Worth 230 करोड़
- दुसरा विजयन Total Net Worth 600 करोड़
- अनिखा सुरेंद्रन Total Net Worth 16 करोड़
- प्रकाश राज Total Net Worth 32 करोड़
- वरलक्ष्मी सरथकुमार Total Net Worth 40 करोड़
Read Now -IPhone 16 Series Launch: इस बार एप्पल के सबसे बड़े इवेंट में लॉन्च होंगे यह सभी सीरीज