Vishwakarma Puja 2024: जाने आज के दिन के पूजा का शुंभ मूहर्त और भगवान विश्वकर्मा और सभी मशीनों, यंत्रों की आज पूजा क्यू की जाती है जाने यह सभी बातों को हमारे इस आर्टिकल में

Vishwakarma Puja 2024Vishwakarma Puja 2024 आज भगवान विश्वकर्मा की पूजा का समय सुबह 6:30 पर शुरु हो चुका है और यह शाम को 6:16 बजे तक रहेगा आज ही के दिन जिस दिन भगवान विश्वकर्मा जी का जन्म हुआ था भगवान विश्वकर्मा जी की विश्वकर्मा जयंती के रूप में मनाया जाने लगा इस दिन पूजा पाठ करना बहुत लाभकारी और शुभ बताया गया है।

आज के दिन सभी मशीनों के पार्ट पुर्जों की अच्छे से सफाई करनी चाहिए और और इनकी पूजा करनी चाहिए पढ़ने वाले लड़के और ऑफिस में और घरों में अपने कंप्यूटर आदि की इस दिन पूजा जरूर करनी चहिए इस दिन भोजन में सदा भोजन करना चहिए और और आज के दिन वर्त करने से बहुत भारी लाभ मिलता है।

Vishwakarma Puja 2024

Vishwakarma Puja 2024 Date Or Time

इस साल यह विश्वकर्मा पूजा 17 सितम्बर 2024 को मनाया जाएगा और वह शुभ दिन आज है इस दिन को विश्वकर्मा दिन और विश्वकर्मा जयंत के नाम से भी जाना जाता है आज भगवान विश्वकर्मा की पूजा का समय सुबह 6:30 पर शुरु हो चुका है और यह शाम को 6:16 बजे तक रहेगा भगवान विश्वकर्मा का जन्म आश्विन कृष्ण पक्ष का प्रतिपदा तिथि हुआ था और वह दिन आज ही का दिन है।

जिस दिन भगवान विश्वकर्मा जी का जन्म हुआ था भगवान विश्वकर्मा जी की विश्वकर्मा जयंती पूजा भाद्रपद की अंतिम तिथि को बताया जाता है यह तिथि बहुत लाभकारी और शुभ होता है विश्वकर्मा जयंती मुख्य रूप से औद्योगिक छेत्र में किया जाता है क्यूकी औद्योगिक छेत्र के भगवान विश्वकर्मा है इन्होने ही श्री कृष्ण की नगरी द्वारिका का भव्य निर्माण श्री कृष्ण के कहने पर एक रात में ही पूरा कर दिया था और इंदरप्रस्त और श्री लंका में रावण की सोने की सुंदर और चमचमाती लंका का निर्माण इनके ही हाथो से हुआ था जिसे हनुमान जी ने अपनी पूछ में लगे आग से इस सोने के लंका को पूरी तरह से आग में बदल दिया था।

Vishwakarma Puja 2024 Puja Vidhi

विश्वकर्मा जयंती के दिन हिंदू मान्यता के अनुसार किसी तरह के औजार और मशीन का इस्तेमाल नही करना चाहिए आज के दिन इन सभी मशीनों के पार्ट पुर्जों की अच्छे से सफाई करनी चाहिए और और इनकी पूजा करनी चाहिए सभी विधार्थी को इस दिन अपने अपने कंप्यूटर आदि की इस दिन पूजा जरूर करनी चाहिए ताकि उनके ज्ञान की बढ़ोतरी होती रहे और वह जीवन में आगे बढ़ते रहे और नई सफलता को छूते रहे,

इस दिन घर और मंदिरों में भगवान विश्वकर्मा के नाम से पूजा करने से बहुत लाभ प्राप्त होता है पूजा के समय भगवान विश्वकर्मा के मंत्र का उच्चारण करने से बहुत से लाभ प्राप्त होता है विश्वकर्मा जयंती के दिन पूजा की लिए पूजा सामग्री जैसे अगरबती फल फूल को अच्छे से साफ करके तयार रखना चाहिए ताकि भगवान विश्वकर्मा को भोज लगा सके इस दिन प्रसाद में किसी तरह का व्रत वाला मिठाई भी चढ़ा सकते है ताकि इस मिठाई के प्रसाद को ब्रती भी सेवन कर सके यह त्योहार साल में एक बार आता है जिसका वर्त करने से बहुत भारी लाभ मिलता है।Vishwakarma Puja 2024

Vishwakarma Puja Kab Se Manaya Jane laga

Vishwakarma Puja 2024 माना जाता है की इसी दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था और वह औद्योगिक क्षेत्र और वास्तुकला के भगवान है इसी लिए तभी से इस दिन को विश्वकर्मा दिवस के रूप में मनाया जाने लगा, माना जाता है की विश्व के सबसे पहले इंजीनियर और वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा ही है इसी कारण हर फैक्टरी दफ्तर और घरों स्कूलों में भगवान विश्वकर्मा जयंती के दिन मशीनों यंत्रों और कंप्यूटरों आदि की पूजा की जाती है।

इस व्रत को पूरे भारत में बंगाल, बिहार, झारखण्ड, कर्नाटक, असम, पश्चिमी ओडिशा और त्रिपुरा ओर उतर प्रदेश आदि राज्यों में मनाया जाता है इसके आलावा यह पर्व भारत के आलावा विदेश में भी धूम धाम से मनाया जाता है जिसमे से हमरा सबसे पड़ोसी मित्र देश नेपाल है नेपाल में इस व्रत को बहुत उल्हास और खुशी के साथ मनाया जाता है और पूजा पाठ और अनुष्ठान और हवन करवाया जाता है।

यह भी पढ़े – One Rank One Pension: पेंशन का नया टेबल जिसमे सभी रिटायर सैनकों के पेंशन में किया जाएगा इजाफा जाने अपने रैंक और पेंशन के बारे में

Leave a Comment